Bangladesh team announces for ICC Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार 12 जनवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। 19 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में इस टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे।

शाकिब अल हसन हुए टीम से बाहर

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं लिटन दास को भी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया। पूर्व कप्तान तमीम इकबाल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले लिया था।

इस अहम टूर्नामेंट के लिए महमूदुल्लाह रियाद, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है। इनके अलावा इस टीम में सौम्या सरकार, मेंहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तौहीद हृदय, नाहिद राणा को भी शामिल किया गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, नाहिद राणा।

इस बीच आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।