World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 के नौवें मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 15वां शतक था और अपनी इस पारी के बाद उन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली को इन मामलों में पीछे छोड़ दिया।

शाई होप अब वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद 50-50 के प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं वो वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के कम पारियों में 15 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। नेपाल के खिलाफ इस मैच में शाई होप ने 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 129 गेंदों पर 132 रन बनाए। वो नेपाल के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने।

शाई होप ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा

नेपाल के खिलाफ शाई होप ने अपने शतक 107 गेंदों पर पूरा किया और वो इस टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का भी गौरव हासिल किया। वहीं वनडे क्रिकेट में अपना 15वां शतक लगाने वाले शाई होप का वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद ये 9वां शतक था। अब वो बाबर आजम से आगे निकल गए हैं जिन्होंने 2019 वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अब तक वनडे प्रारूप में कुल 8 शतक लगाए हैं।

शाई होप ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

वनडे क्रिकेट में शाई होप ने अपना 15वां शतक 105 पारियों में पूरा किया जबकि विराट कोहली ने ऐसा कमाल 106 पारियों में किया था। वनडे क्रिकेट में अब सबसे तेज 15 शतक लगाने के मामले में शाई होप तीसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर खिसक गए। वहीं इस मामले में पहले नंबर पर बाबर आजम हैं जिन्होंने 83 पारियों में अपना 15वां शतक लगाया था जबकि दूसरे नंबर पर हाशिल अमला हैं जिन्होंने 86 पारियों में ऐसा कमाल किया था।

10 अलग-अलग देशों के खिलाफ होप ने लगाए शतक

शाई होप 10 अलग-अलग देशों के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं और उन्होंने सबसे ज्याद शतक भारत और बांग्लादेश के खिलाफ लगाए हैं।

शाई होप ने किन देशों के खिलाफ लगाए हैं कितने शतक

भारत के विरुद्ध 3 शतक
बांग्लादेश के विरुद्ध 3 शतक
श्रीलंका के विरुद्ध 2 शतक
1 शतक बनाम पाकिस्तान<br>1 शतक बनाम दक्षिण अफ्रीका<br>1 शतक बनाम अफगानिस्तान
1 शतक बनाम जिम्बाब्वे
1 शतक बनाम नीदरलैंड
1 शतक बनाम आयरलैंड
1 शतक बनाम नेपाल