पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इन आरोपों को खारिज किया है कि उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने के लिये जिम्बाब्वे क्रिकेटरों को रिश्वत दी थी।

शहरयार ने कहा कि उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट को दौरे का खर्च वहन करने के लिये पांच लाख डॉलर दिये थे लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खिलाड़ियों को रिश्वत देने की अफवाहें उड़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा,‘‘यह गलत है क्योंकि दौरे को दोनों बोर्ड ने मंजूरी दी थी और कल ही प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे को टीम को पाकिस्तान दौरे के लिये आने की अनुमति देने के लिये धन्यवाद दिया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘इन हालात में खिलाड़ियों को रिश्वत देने का सवाल ही नहीं उठता।’’

जिम्बाब्वे छह साल में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम है। लाहौर में 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद बाकी बोर्ड ने अपनी टीम यहां भेजने से इनकार कर दिया था।