कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय मौजूदा चैंपियन है। इस सीजन में अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी दी गई है। शाहरुख खान और जूही चावला की यह टीम अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी है। उन्होंने अपना पहला खिताब 2012 में जीता था। इससे पहले टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था खासतौर पर जब टीम साउथ अफ्रीका गई। टीम की सह-मालिक जूही चावला इसके लिए काले रंग की जर्सी में नजर आए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की डॉक्यूमेंट्री में खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की। डॉक्यूमेंट्री में जूही चावला के पति जय मेहता ने कहा, ‘हम साउथ अफ्रीका से अपनी प्रसिद्ध हार के बाद वापस आए, जूही ने अचानक मुझसे कहा, ‘मैं काले रंग को लेकर अंधविश्वासी हूं और मुझे लगता है कि काला रंग केकेआर के लिए अशुभ है।” जैसे ही शाहरुख और जय ने यह सुना, उनकी पहली प्रतिक्रिया थी, “क्या बकवास है!”

जूही को नहीं पसंद था काला रंग

जूही डॉक्यूमेंट्री में नज़र आईं और उन्होंने कहा, “मेरे मन में काले रंग को लेकर कुछ था। मुझे लगा कि ‘यह रंग टीम की ऊर्जा में योगदान नहीं दे रहा है और जब हालात वाकई खराब थे, तो मैंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। मैंने कहा ‘नहीं, हमें रंग बदलना होगा, काला नहीं’।

गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जूही ने कहा कि वह शुरू से ही जर्सी के रंगों से खुश नहीं थीं। उन्होंने कहा, “हमें क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी चलाने के बारे में कुछ भी नहीं पता था, और मुझे याद है कि हम शाहरुख के घर मीटिंग के लिए जाते थे, जहां जिंगल को एक साथ रखने से लेकर, उनकी वर्दी के बारे में सोचने तक, सब कुछ घर में ही किया जाता था। मुझे अभी भी याद है, उन्होंने इसे काला और सुनहरा बनाया, शाहरुख, और मैं इससे खुश नहीं थी। मैंने सोचा ‘यह काला और सुनहरा क्या है?’ क्योंकि काला रंग अशुभ माना जाता है, है न? लेकिन उन्होंने मुझसे ज़्यादा काम किया।’