बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान 2 नवंबर को 55 साल के हो गए। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक हैं। यह पहला अवसर है जब शाहरुख का बर्थडे और टूर्नामेंट साथ पड़ा हो। उनकी टीम केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन में मिला-जुला रहा है। उसने 14 मैच में 7 मुकाबले जीत लिए हैं और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी दो मुकाबलों का इंतजार करना होगा। टीम रन रेट के हिसाब से प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2007 के अंत में एक टी20 टूर्नामेंट का फॉर्मेट तैयार किया। आठ शहरों की टीमों के लिए बोली लगी। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने साझेदारी कर उस समय 367 करोड़ रुपए में कोलकाता फ्रैंचाइजी खरीदी। कोलकाता की ब्रांड वैल्यू 12 साल में बढ़कर 630 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल आईपीएल के बाद टीम को नुकसान भी हुआ, लेकिन टीम की ब्रांड वैल्यू अभी भी 630 करोड़ है। गंभीर के जाने के बाद कोलकाता की ब्रांड वैल्यू में गिरावट हुई। 2015 में 549, 2016 में 512, 2017 में 363 और 2018 में 686 करोड़ ब्रांड वैल्यू थी।

इस टीम का नाम रखा कोलकाता नाइटराइडर्स। टीम का कप्तान भारत के दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली को बनाया गया। ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले जॉन बुचानन को कोच बनाया गया। टीम में गांगुली के अलावा रिकी पोंटिंग, ब्रैंडन मैकुलम, क्रिस गेल, शोएब अख्तर और उमर गुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा।

टीम 2008 में छठे, 2009 में आठवें और 2010 में छठे स्थान पर रही। केकेआर ने गांगुली को कप्तानी से हटाकर गौतम गंभीर को नेतृत्व सौंपी। टीम 2011 में प्लेऑफ में पहुंची। इसके बाद 2012 और 2014 में चैंपियन बनी। 2013 में सातवें स्थान पर रही। इसके बाद 2015 पांचवें पायदान पर रही। 2016, 2017 और 2018 में प्लेऑफ में पहुंची। 2019 में टीम पांचवें पायदान पर रही।

