वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस लीग के 8वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना एंटीगा और बारबुडा फाल्कन्स के बीच हुआ और इस मैच में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को 6 रन से करीबी जीत मिली। इस रोमांचक मैच में एंटीगा और बारबुडा फाल्कन्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए और इसके जवाब में नाइट राइडर्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन ही बना पाई।

एंटीगा और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ इस मैच में नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए सुनील नरेन आए थे, लेकिन वो 4 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में भी केकेआर के लिए ओपनिंग की थी और खासे सफल हुए थे और इसी तर्ज पर वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग कर रहे हैं, लेकिन इस मैच में वो फेल हो गए। कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हैं उन्होंने नरेन को अपनी टीम में रखा है।

टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं सुनील नरेन

सुनील नरेन कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में पहली बार डक पर आउट हुए और वो टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। सुनील नरेन अब तक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 46 बार डक पर आउट हो चुके हैं। टी20 में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं जो अब तक 43 बार जबकि राशिद खान 42 बार डक पर अपना विकेट गंवा चुके हैं और तीसरे नंबर पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल 33 बार टी20 में डक पर आउट हो चुके हैं जबकि रिली रोसो 32 बार शून्य पर विकेट गंवा चुके हैं। सुनील नरेन ने खबर लिखे जाने तक अपने करियर में 521 टी20 मैच खेले हैं जिसमें वो 46 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा डक

46 – सुनील नरेन
43 – एलेक्स हेल्स
42 – राशिद खान
33 – ग्लेन मैक्सवेल
32 – रिली रोसो