इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में मुंबई एमिरेट्स की टीम ने एक और जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम ने मंगलवार को शाहरुख खान की कप्तानी वाली अबु धाबी नाइट राइडर्स को 28 रन से मात दी। एमिरेट्स के लिए निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली और उनकी यह पारी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जरूर खुश कर देगी।
मुंबई एमिरेट्स के लिए निकोलस पूरन ने खेली शानदार पारी
अबु धाबी एमिरेट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। एमआई के लिए कुशल परेरा और मोहम्मद वसीम ने सधी हुई शुरुआत हासिल की। परेरा के आउट होने के बाद टॉम बैंटन ने भी जल्दी आउट हुए। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी निकोलस पूरन ने खेली। उन्होंने 26 गेंदों में 49 रन बनाए। उनकी पारी में दो छक्के और पांच चौके शामिल थे।
रोमारियो शेफर्ड का ऑलराउंड खेल
वहीं रोमारियो शेफर्ड ने महज 13 गेंदों में 38 रन ठोक डाले। रोमारियो ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। निकोलस पूरन की पारी ने ऋषभ पंत को खुश किया होगा। पूरन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। एलएसजी ने 20 जनवरी को ही पंत को अपना कप्तान नियुक्त किया है। अबु धाबी की ओर से अली खान ने दो और जेसन होल्डन ने दो विकेट लिए। वहीं इबरार अहमद ने एक विकेट लिया। 20 ओवर में एमिरेट्स ने 186 रन बनाए।
शाहरुख खान की टीम हारी
शाहरुख खान की टीम अबु धाबी नाइट राइडर्स 20 ओवर में केवल 158 रन ही बना पाई। टीम केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। उनके ऑलरांडर आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए। इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं नरेन ने 11 गेंदों में 13 रन बनाए। हालांकि उनकी सारी मेहनत फेल हो गई। एमिरेट्स इस जीत के बाद अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की। वह दो मैच हारे हैं। वहीं अबु धाबी नाइट राइडर्स ने पांच में से दो ही मैच जीते हैं। वह फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं।