खिलाड़ी अपने लुक को लेकर काफी सजग रहते हैं, और अक्सर अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करते हैं जिसको उनके फैंस काफी सराहते भी हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा भी होता है जिससे कि खिलाड़ियों को उनके फैंस जमकर ट्रोल भी करते हैं। ऐसा ही एक वाकया घटा है पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के साथ जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और अलग-अलग अंदाज में नजर आए। कभी डॉक्टर तो कभी बिल्डर की नजर में उन्हें देखा गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया दी।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहिद गले में आला लगाकर कभी डॉक्टर तो कभी कैब ड्राइवर तो कभी शेख बने हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर उनका कहना है कि आप कंफ्यूज हो गए होंगे लेकिन इसके पीछे की असली वजह जल्द ही आप सभी को बताउंगा। हालांकि फैंस का उनके इस वीडियो को जबरदस्त रिसपांस मिल रहा है। कोई उनके इस नए लुक को सराह रहा है तो कोई कह रहा है कि लोग उनकी तुलना पार्न स्टार जॉनी सिंस से कर रहे हैं।
Afridi bhai to Johnny Sins ka career tabah ker daingay https://t.co/9cuhXT0hnK
— Khizar (@simplykhizar007) January 1, 2019
Johnny sins Pakistani version https://t.co/OQqNo7e37R
— SUPERMAN (@Marslanwajid) January 2, 2019
बता दें कि शाहिद अफरीदी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अब तक 27 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1716 रन और 48 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में 398 मैच खेलते हुए 8064 रन और 395 विकेट लिए हैं। 99 टी-20 खेलते हुए 1416 रन और 98 विकेट लिए हैं। वो पाकिस्तान के लीग मैच में खेलते हैं। और वो ‘बूम-बूम अफरीदी’ के नाम से भी मशहूर हैं। हालांकि अब भी वो लीग मुकाबलों में अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं।
