कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से पूछा गया था कि इस युग का क्रिकेट का टाइगर कौन है तो उन्होंने बिना देर किए हुए विराट कोहली का नाम लिया था। वहीं वसीम अकरम से ये भी पूछा गया था कि उनका इस समय सबसे फेवरेट भारतीय क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया था। वसीम अकरम अक्सर विराट कोहली को लेकर अपनी बात कहते रहते हैं और जब वो लीन पैच से गुजर रहे थे तब भी उन्होंने कोहली का सपोर्ट किया था और कहा था कि वो लय हासिल कर लेंगे, लेकिन अकरम के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी माना है कि कोहली ही क्रिकेट के टाइगर हैं।

शाहीद अफरीदी वैसे तो भारतीय क्रिकेट के खिलाफ कभी भी आग उगलने का मौका नहीं गंवाते हैं, लेकिन विराट कोहली के प्रदर्शन की वजह से वो उनके आगे नतमस्तक नजर आए। जब अफरीदी से पूछा गया कि टाइगर ऑफ क्रिकेट कौन है तो उन्होंने अपने देश के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम का नहीं बल्कि विराट कोहली का नाम लिया। यानी शाहिद अफरीदी को ये बात अच्छी तरह से पता है कि क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली का क्या कद है और वो कितनी भी बात कर लें, कोहली के आसपास फिलहाल कोई भी क्रिकेटर (मौजूदा दौर में) नहीं है।

विराट कोहली की बात करें तो वो एशिया कप 2022 से पहली लीन पैच से गुजर रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने में सफलता हासिल की तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर प्रारूप में अब वो अच्छा कर रहे हैं। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में कोहली का बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन अब उन्हें आगे वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है जहां वो टेस्ट व वनडे टीम का हिस्सा हैं। अब भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद होगी कि वो वहां पर अच्छा प्रदर्शन करें।