पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार को पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। दानिश कनेरिया ने भारतीय मीडिया के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि हिंदू होने के कारण शाहिद अफरीदी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यही नहीं, शाहिद अफरीदी ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव भी डाला। हालांकि, शाहिद अफरीदी के चुप्पी तोड़ने के बाद दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर पलटवार किया है।

दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी को टैग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘भारत हमारा दुश्मन नहीं है। हमारे दुश्मन वे हैं जो धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं। अगर आप भारत को अपना दुश्मन मानते हैं तो कभी भी किसी भारतीय मीडिया चैनल पर न जाएं।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘जब मैंने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे धमकी दी गई कि मेरा करियर तबाह कर दिया जाएगा।’ बता दें कि पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के कारण प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं।

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत में आरोपों का जवाब दिया। दानिश कनेरिया ने यह कहते हुए कनेरिया के आरोपों का खंडन किया कि वह उस समय खुद इस्लाम धर्म को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘और जो व्यक्ति यह सब कह रहा है, उसके अपने चरित्र को देखो।’

शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘दानिश कनेरिया ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में देश को बदनाम किया और अपना क्रिकेट खत्म कर दिया। वह मुझ पर सस्ती लोकप्रियता पाने और पैसा कमाने का आरोप लगा रहा है।’ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15-20 साल बाद इस तरह के आरोपों के समय को लेकर भी सवाल उठाया। अफरीदी ने कहा, ‘दानिश कनेरिया मेरे छोटे भाई की तरह थे। मैं उनके साथ कई साल तक खेला।’

शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘उनके चरित्र के बारे में हर कोई जानता है।’ पूर्व कप्तान ने पूछा, ‘अगर मेरा रवैया खराब था तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) या जिस विभाग के लिए खेल रहे थे, उससे शिकायत क्यों नहीं की।’ अफरीदी ने कहा, ‘वह हमारे दुश्मन देश को साक्षात्कार दे रहे हैं, जो धार्मिक भावनाओं को भड़का सकते हैं।’