पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और खिलाड़ियों के बीच दरार की बातें सामने आ रही है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान शान मसूद को मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के साथ बहस करते हुे देखा गया और अगले ही दिन यानी मैच के पांचवें दिन शाहीन शाह अफरीदी ने टीम के साथ सामूहिक बातचीत के दौरान कप्तान शान मसूद का हाथ अपने कंधे से हटाते हुए देखे गए।

क्या पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम में है मतभेद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस समय हालात अच्छे नहीं दिख रहे हैं। टी20 विश्व कप से शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने संकेत दिया कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच एक-दूसरे के प्रति मतभेद है। इसकी शुरुआत बाबर आजम को दूसरी बार टीम का कप्तान बनाए जाने से हुई थी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बतौर कप्तान फेल रहने के बाद बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी और शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था तो वहीं शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में 4-1 से हार के बाद शाहीन को कप्तानी पद से हटा दिया गया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले बाबर आजम को फिर से वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया था और इससे शाहिद अफरीदी समेत कुछ पूर्व क्रिकेटर नाराज हो गए थे। शाहिद अफरीदी शाहीन के ससुर भी हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा था कि बाबर को शाहीन की कप्तानी पर भरोसा करना चाहिए था और उन्हें दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए थी। इसके बाद बाबर और शाहीन के बीच भी मनमुटाव की बातें सामने आई थीं, लेकिन किसी ने इस पर कुछ नहीं कहा। बाबर के फिर से कप्तान बनने के बाद भी पाकिस्तान के हालात नहीं बदले और अब बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया।