हरारे मैदान पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से काफी मदद मिलती है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद स्थिति बदल जाएगी। इस मैदान पर अब तक खेले गए 44 टी20 मैचों में से 24 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
विवादों में फंसे हैं शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इन दिनों विवादों घिरे हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद शाहीन निशाने पर आए और उनपर कोचेज और सहयोगी स्टाफ के गलत व्यवहार करने के आरोप लगा। ऐसी खबरें आईं कि शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे अलग-अलग वजह बताई गई। हालांकि अब इसकी मुख्य वजह सामने आई है।
पिता बनने वाले हैं शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अफवाहें थी कि शाहीन सीरीज नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान के कोच जेसन गिलिस्पी ने साफ किया कि शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलना तय नहीं है। गिलिस्पी ने जियो न्यूज से कहा, ‘शाहीन जल्द ही पहली बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में अगर वह चाहेंगे तो हम उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दे सकते हैं।’
शाहिद अफरीदी बनेंगे नाना
शाहीन अफरीदी के पिता बनने का मतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नाना बनने वाले हैं। शाहीन की पत्नी अंशा शाहिद की बेटी हैं। शाहीन और अंशा की शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी। वहीं सितंबर में दोनों का वालिमा हुआ था। इस फंक्शन में पूरी पाकिस्तानी टीम शामिल हुई थी।
