मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह 369 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले शाहीन शाह अफरीदी को कमान सौंपी गई है। पीसीबी ने इसका ऐलान रावलपिंडी में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के तुरंत बाद घोषित किया। 33 वर्षीय रिजवान और 25 वर्षीय अफरीदी दोनों ही इस टेस्ट मैच का हिस्सा हैं।
रिजवान को हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया। यही नहीं आधिकारिक बयान में विकेटकीपर बल्लेबाज का जिक्र तक नहीं किया गया। पीसीबी के अनुसार यह फैसला इस्लामाबाद में चयन समिति और सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच माइक हेसन के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।
रिजवान का हटना तय था
रिजवान का हटना लगभग तय ही था। पीसीबी ने हफ्ते के अंत में एक बयान जारी कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्हें वनडे कप्तान बने रहने से साफ मना कर दिया। बयान में कहा गया कि हेसन ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से चयन एवं सलाहकार समिति के साथ एक बैठक बुलाकर नया कप्तान नियुक्त करने का अनुरोध किया है।
किस्तान की कमान संभाल चुके हैं अफरीदी
अफरीदी पहले भी पाकिस्तान की कमान संभाल चुके हैं। उन्हें जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा और फिर उन्हें हटा दिया गया। अफरीदी की जगह बाबर आजम को कप्तान बनाया गया।
तीन फॉर्मेट में तीन कप्तान
पाकिस्तान के तीन फॉर्मेट में तीन कप्तान हो गए हैं। टेस्ट में शान मसूद, टी20 में सलमान आगा और वनडे में शाहीन अफरीदी को कप्तान हैं। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में सीरीज जीती। हालांकि, इस साल परिणाम खराब रहे हैं। मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में पहले दौर से बाहर हो गया था।