आईपीएल-10 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस से मिली 9 रन की हार को भुला कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ मस्ती के मूड में दिखे। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में शाहरुख पहली बार घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देख रहे थे। आलम ये रहा कि मैच खत्म होने के बाद भी एक तिहाई से ज्यादा दर्शक शाहरुख की एक झलक के लिए अपनी सीटों से चिपके नजर आए।
https://twitter.com/TEAMSRK_ONLINE/status/863603449069395968
मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को शनिवार रात उस वक्त एक और मनोरंजक दृश्य देखने को मिला जब अभिनेता शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ ईडन गार्डंस के मैदान पर दौड़ लगाते नजर आए। भीड़ की खुशी के लिए अभिनेता ने अपने तीन साल के बेटे के साथ दो बार दौड़ लगाई।
https://www.instagram.com/p/BUDkGKCFHGJ/
हुआ यूं कि मुंबई इंडियंस के हाथों कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली हार के बावजूद शाहरुख, अबराम और नीता अंबानी के साथ मैदान में समारोह के करीब पहुंच गए। इस बीच, शाहरुख ने अपने बेटे से कुछ दूर तक दौड़ लगाने के लिए कहा। कुछ देर बाद उन्होंने फिर अबराम से दौड़ने के लिए कहा और दर्शकों को पिता-पुत्र के बीच वर्चुअल रेस देखने का मौका मिल गया। मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी जैसे वहां मौजूद हार्दिक पटेल इस पल को यूं ही नहीं जाने देना चाहते थे और शाहरुख के करीब आकर उन्होंने हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें ली।
Knights in White: Shah Rukh Khan with Aryan, AbRam, Sonu Sood and Sanjay Kapoor at Eden Gardens, Kolkata #KKR #AmiKKR #KKRvsMI pic.twitter.com/nWekcUCNwl
— SRK Universe (@SRKUniverse) May 13, 2017
बता दें कि 173 रनों के जवाब में कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। मुंबई ने इस मैच 9 रन से जीत दर्ज कर आइपीएली की नंबर 1 टीम के रूप में प्लेऑफ में एंट्री की।

