अगर यह कहा जाए कि आईपीएल 2023 युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के नाम रहा तो कुछ गलत नहीं होगा। इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की और फैंस के जहन में बस गए। केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने भी रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की थी। रविवार को जब एक फैन से रिंकू सिंह को बच्चा बताया तो किंग खान ने अपने अंदाज में जवाब दिया।
शाहरुख खान ने रविवार को बॉलीवुड में अपने 31 साल पूरे किए थे। इस मौके पर उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया। एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल करते हुए रिंकू सिंह पर कुछ बोलने को कहा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘केकेआर के बच्चे रिंकू सिंह पर एक शब्द कहेंगे?’
शाहरुख खान ने रिंकू को बताया बाप
शाहरुख खान ने यह मौका जाने नहीं दिया। उन्होंने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए, ‘रिंकू बाप है। बच्चा तो बिलकुल भी नहीं है।’ सिर्फ यही नहीं शाहरुख खान ने रिंकू सिंह से आईपीएल के दौरान बड़ा वादा किया था। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रिंकू ने खुलासा करते हुए बताया था कि गुजरात के खिलाफ पांच छक्के लगाने के बाद शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था।
रिंकू की शादी में जाना चाहते हैं शाहरुख खान
शाहरुख ने रिंकू सिंह से कहा, ‘गुजरात के खिलाफ मैच के बाद सर का कॉल आया था, और उन्होंने मुझसे ये कहा था कि, ‘लोग मुझे अपनी शादी में बुलाते हैं लेकिन मैं जाता नहीं, लेकिन मैं तेरी शादी में जरुर आऊंगा नाचने.’ शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को सुपरस्टार बताया था। आईपीएल 2023 सीजन के 14 मैचों में रिंकू सिंह ने 474 रन बना डाले। इस दौरान रिंकू सिंह की एवरेज 59.25 रही। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ करने में नाकाम रही