इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच के दौरान बवाल करने पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कह दिया गया था। एक गलती के कारण बॉलीवुड के किंग खान को न सिर्फ बाहर के लोगों बल्कि अपने परिवार के भी गुस्से का शिकार होना पड़ा था।
शाहरुख खान ने उस घटना के बाद रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पत्नी गौरी, बेटा आर्यन और बेटी सुहाना के गुस्सा होने की कहानी भी सुनाई थी। 16 मई 2012 को शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच चल रहा था। इस दौरान शाहरुख वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ कुछ बच्चे भी थे।
गार्ड ने जब कुछ पूछा तो उन्होंने कथित तौर पर मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी की। इस मामले में शाहरुख खान ने ‘आप की अदालत’ अपनी सफाई पेश की थी। रजत शर्मा ने शाहरुख से कहा, ‘आपके गर्म मिजाज की काफी फेहरिस्त मेरे पास हैं।’
शाहरुख ने कहा, ‘मैं पांव पड़ता हूं आपके, मुझे माफ कर दीजिए।’ रजत शर्मा ने कहा, ‘एक जमााना था आप के साथ जो लोग काम करते थे, जूही चावला, काजोल, रानी मुखर्जी… सब कहते थे कि हमने शाहरुख को गुस्सा होते नहीं देखा। शाहरुख सिर्फ लोगों को हंसाता है। अब मैंने आपकी पत्नी का बयान देखा। वह आपसे कह रही हैं कि शाहरुख तुम अक्सर अपना आपा खो बैठते हो।’
शाहरुख ने कहा, ‘वह अपनी बात कर रही हैं। उस पर गुस्सा होता हूं। इन लोगों (जूही, काजोल, रानी…) पर कभी गुस्सा नहीं हुआ। बीवी पर तो सब गुस्सा होते हैं। आप भी थोड़ा बहुत करते होंगे।’ रजत शर्मा ने कहा, ‘मैं आपसे पूछ रहा था कि यह वह रात है वानखेड़े स्टेडियम की। उसके बाद आपने कहा कि जैसे ही मैं घर पहुंचा, गौरी ने कहा- इस तरह अपना आपा मत खोया करो। तुम अक्सर ऐसा करते हो।’
शाहरुख ने वानखेड़े स्टेडियम वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘हां मैं बहुत गुस्सा हो गया था। बहुत नाराज हो गया था। मुझे इसकी बहुत शर्मिंदगी भी है। मुझे ऐसा लगा था कि हमारे बच्चों के साथ बदतमीजी… उनका नियम होगा कि हटाओ यहां से। मैंने उनसे प्यार से बोला कि अरे अरे बच्चे हैं हमारे ये। हम लेकर जा रहे हैं इन्हें। वहां एक व्यक्ति उन्होंने कुछ बोल दिया, जिस पर मैं गुस्सा हो गया।’
शाहरुख ने कहा, ‘लेकिन बहुत शर्मनाक बात थी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप की अदालत में ही नहीं, मैंने घर में भी घटना के अगले दिन सुबह सबसे माफी मांगी थी। मैं जब घर आया तो मेरी बीवी ही नहीं, मेरे बच्चों ने भी थोड़ा मुझे डांटा। मेरे बेटे से मैंने कहा, तुमने देखा कि वहां क्या हुआ था। इस पर उसने कहा- लेकिन पापा यह बहुत ज्यादा था। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।’
View this post on Instagram
शाहरुख ने कहा, ‘फिर मैंने बेटी से कहा, सुहाना वह तुम्हें धक्का दे रहा था। तुमने देखा कि वह अपशब्द बोल रहा था, लेकिन सुहाना ने कहा- हां ठीक है, लेकिन आप बहुत ज्यादा गुस्सा हो गया था। आप बड़े स्टार हैं। आपको ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था।’