भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को पहली बार टी20 अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाली इस टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली। शेफाली जिस तरह से इस साल विश्व क्रिकेट में बेहद सफल रहीं तो वहीं दूसरी तरफ पढ़ाई के मोर्चे पर भी उन्होंने झंडे गाड़े और 80 फीसदी अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास कर ली।

शेफाली वर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर 12वीं मार्कशीट के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वो अपनी मार्कशीट के साथ नजर आ रही हैं और उन्होंने कैप्शन लिखा कि 2023 में एक और 80 प्लस स्मैश किया, लेकिन इस बार 12वीं की परीक्षा में। उसके बाद उन्होंने लिखा कि मैं अपने परिणामों से बहुत खुश हूं और अपने पसंदीदा विषय – क्रिकेट को अपना सब कुछ देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

शेफाली वर्मा भारतीय महिला टीम की तूफानी ओपनर बल्लेबाज हैं और कुछ दिनों पहले भारत में पहली बार खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग में उन्हें दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। वहीं महिला आईपीएल से ठीक पहले उन्होंने आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित की गई महिला अंडर 10 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर भारत को पहली बार चैंपियन बनाया था। शेफाली शर्मा समेत इस भारतीय टीम को बीसीसीआई ने 5 करोड़ रुपये पुरस्कार के रूप में दिया था।

19 साल की शेफाली वर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने भारत के लिए अब तक 52 टी20 मैचों में उन्होंने 134.36 की स्ट्राइक रेट से 1264 रन बनाए हैं। उनके नाम सबसे छोटे प्रारूप में 5 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने 21 एकदिवसीय मैचों में 26 की औसत से 531 रन बनाए हैं और 2 टेस्ट में 242 रन बनाए हैं। इसके अलावा महिला आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 252 रन बनाए थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats