ICC Women T20I Rankings Updates: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की बढ़त का फायदा मिला है। भारत की विस्फोटक ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा और पेस बॉलर रेणुका सिंह ठाकुर को मंगलवार को जारी हुईं ताजा महिला टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। जबकि पिछला मैच नहीं खेल पाईं जेमिमा रोड्रिग्स को नुकसान उठाना पड़ा है।

आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा चार स्थान की छलांग के साथ 10वें से छठे स्थान पर आ गई हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में चार में से तीन पारियों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। वह इस वक्त सीरीज की लीडिंग रन स्कोरर हैं और इसका असर उनकी रैंकिंग में दिखा है।

IND W vs SL W 5th T20I LIVE Streaming: भारत बनाम श्रीलंका पांचवां टी20, ऐसे देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

जेमिमा रोड्रिग्स जो बीमारी के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाई थीं, उन्हें अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। वह 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गई हैं। स्मृति मंधाना बैटर्स की रैंकिंग में नंबर 3 पर बरकरार हैं। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली ऋचा घोष अब 28वें से 21वें स्थान पर आ गई हैं। ऋचा के 593 रेटिंग अंक हैं और यह उनके करियर की बेस्ट रेटिंग है।

रेणुका ठाकुर को भी फायदा

भारतीय पेसर रेणुका सिंह ठाकुर को भी इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी का फल मिला है। उन्होंने तीसरे टी20 में चार विकेट झटके थे। वह अब महिला टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाते हुए 15वें से सीधे 7वें स्थान पर आ गई हैं। इस लिस्ट में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टॉप पर काबिज हैं। इन दोनों के अलावा टॉप 10 में कोई भारतीय बॉलर नहीं है।

कौन हैं खुशी मुखर्जी, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव पर लगाया मैसेज करने का आरोप; बोल्ड वेब सीरीज तक में कर चुकी हैं काम

महिला क्रिकेट में इस हफ्ते वनडे क्रिकेट खास खेला नहीं गया तो उसकी रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। महिला वनडे बैटर्स की रैंकिंग में लॉरा वोल्वार्ट टॉप पर हैं और स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर हैं। 10वें नंबर पर मौजूद जेमिमा रोड्रिग्स टॉप 10 की दूसरी भारतीय हैं। जबकि बॉलिंग में सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर काबिज हैं और टॉप 10 में एकमात्र भारतीय 5वें स्थान पर दीप्ति शर्मा हैं।