विश्व विजेता भारतीय महिला टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान निभाने वाली शेफाली वर्मा को आईसीसी का एक बड़ा पुरस्कार मिला है। आईसीसी द्वारा शेफाली को नवंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। महिला विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उपयोगी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए शेफाली ने अहम योगदान निभाया था।

U19 Asia Cup 2025 Points Table: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, देखें पूरी अंक तालिका; ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल में 78 गेंद पर 87 रन की पारी खेली थी। यह महिला विश्व कप फाइनल के इतिहास में किसी भारतीय ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर था। वहीं गेंदबाजी में शेफाली ने 7 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए थे। उन्होंने सुने लूस और मारिजान कैप के बैक टू बैक दो ओवर्स में विकेट झटके थे। उन्होंने लूस और लॉरा वोल्वार्ट के बीच खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ा था।

प्रतिका रावल की इंजरी से मिली थी जगह

शेफाली को महिला वर्ल्ड कप के स्क्वाड में नहीं चुना गया था। उनकी जगह प्रतिका रावल को बतौर ओपनर टीम में जगह मिली थी। सेमीफाइनल से पहले आखिरी लीग मैच में प्रतिका के चोट लगी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इसके बाद अचानक शेफाली की टीम इंडिया में एंट्री हुई और वह लकी चार्म बनकर आईं। उन्होंने फिर फाइनल में जो किया वो जगजाहिर हो गया और टीम इंडिया चैंपियन बन गई।

इशान किशन का बल्ले के साथ कप्तानी में भी जलवा, टीम को 9 में से 9 मैच जिताए; SMAT में ठोके 381 रन

शेफाली ने किसे समर्पित किया यह पुरस्कार

आईसीसी द्वारा यह पुरस्कार मिलने के बाद शेफाली ने कहा,”मैं गौरवान्वित हूं कि मैंने फाइनल में टीम की जीत में योगदान दिया और इतिहास का हिस्सा बनी। मैं नवंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद काफी गर्व महसूस कर रही। मैं इस पुरस्कार को अपनी टीम की साथी खिलाड़ी, कोच, परिवार और उन सभी लोगों को समर्पित करती हूं जिन्होंने इस सफर में अभी तक मेरा साथ दिया है। हम टीम के तौर पर एक साथ हारते या जीतते हैं, यही इस पुरस्कार के साथ है।”