विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को सत्र के शुरू में ही चोट के कारण होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से हटना पड़ा। सेरेना को सोमवार को महिला एकल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से भिड़ना था लेकिन उन्होंने घुटने में सूजन और जलन के कारण मैच शुरू होने से कुछ देर पहले अपना नाम वापस ले लिया। इस मिश्रित टीम टूर्नामेंट से सेरेना को इस महीने के आखिर में होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब के बचाव की तैयारियां शुरू करनी हैं। सेरेना ने कहा कि मुझे निराशा है कि मैं पर्थ में खेलने के लिए नहीं उतर पाई।