टेनिस जगत की दिग्गज खिलाड़ी और सात बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन वीनस विलियम्स ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू की है। वीनस विलियम्स ने इतालवी मॉडल और अभिनेता एंड्रिया प्रेटी से शादी की है। इस खुशखबरी की घोषणा वीनस ने भारतीय समयानुसार बुधवार 24 दिसंबर 2025 की अलसुबह सोशल मीडिया के जरिए की।

वीनस विलियम्स और एंड्रिया प्रेटी का विवाह समारोह फ्लोरिडा के पाम बीच में आयोजित किया गया, जो पूरे पांच दिनों तक चले जश्न के साथ संपन्न हुआ। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का वचन लिया।

सेरेना विलियम्स का भावुक संदेश

वीनस की शादी पर उनकी बहन और टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया। सेरेना विलियम्स ने लिखा कि वीनस विलियम्स हमेशा से उनकी प्रेरणा, संरक्षक और सबसे अच्छी दोस्त रही हैं। उन्होंने इस नए अध्याय में वीनस विलियम्स को प्यार, साझेदारी और जीवनभर साथ निभाने की शुभकामनाएं दीं।

कहां से शुरू करूं: सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स ने लिखा, ‘मेरी बहन की संरक्षक। वीनस, मैं कहां से शुरू करूं? घर के पिछवाड़े बने कोर्ट से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों तक, तुमने हमेशा गरिमा, ताकत और किसी भी ट्रॉफी से बड़े दिल के साथ नेतृत्व किया है। तुम्हें प्यार से घिरे इस नए अध्याय में कदम रखते देखना, ऐसा था जैसे सूरज को उगते देखना- स्थिर, शक्तिशाली और उम्मीदों से भरा हुआ।’

विजय हजारे ट्रॉफी: कोहली के शतक से जीता दिल्ली, 15 महीने बाद वनडे खेलने वाले ऋषभ पंत फ्लाप

उन्होंने आगे लिखा, ‘जन्म से ही तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हो, मेरी रक्षक, मेरी शिक्षक और यह याद दिलाने वाली कि हमेशा उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। तुम्हें इतना खुश, इतना प्यार करते हुए और इतना दमकता हुआ देखना मेरे लिए सबकुछ है।’

सेरेना ने यह भी लिखा, ‘प्यार के नाम, साझेदारी के नाम, हंसी के नाम और उस जिंदगी के नाम जहां हर दिन एक-दूसरे को चुनना हो। आज ही नहीं, बल्कि हमेशा तुम्हारे साथ खड़े होने पर मुझे कभी इतना गर्व नहीं हुआ।’

वीनस ने टूर्नामेंट में किया था जिक्र

शादी से पहले जुलाई में जब वीनस विलियम्स ने डीसी ओपन में हिस्सा लिया था, तब उन्होंने स्टैंड में मौजूद अपने मंगेतर एंड्रिया प्रेटी का खुले तौर पर आभार जताया था। उस टूर्नामेंट में जीत के साथ वीनस टूर स्तर का एकल मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बनी थीं। उस पल ने यह साफ कर दिया था कि एंड्रिया उनकी जिंदगी में खास जगह रखते हैं।

कौन हैं एंड्रिया प्रेटी?

आईएमडीबी वेबसाइट के मुताबिक, एंड्रिया प्रेटी डेनमार्क में जन्में इतालवी मॉडल और अभिनेता हैं। वह फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे हैं और यूरोप में अच्छी पहचान रखते हैं।

लंबे ब्रेक के बाद कोर्ट पर लौटी थीं वीनस

वीनस विलियम्स ने 16 महीनों के लंबे ब्रेक के बाद वाशिंगटन में आयोजित डीसी ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी। चोटों और फिटनेस समस्याओं के कारण वह लंबे समय तक कोर्ट से दूर रहीं, लेकिन वापसी के साथ ही उन्होंने यह दिखा दिया कि उनमें अब भी मुकाबले की पूरी क्षमता मौजूद है।

33वें सत्र की तैयारी में वीनस

45 वर्षीय वीनस विलियम्स ने संकेत दिए हैं कि वह जनवरी में शुरू होने वाले डब्ल्यूटीए टूर में अपने करियर का 33वां सत्र खेलने की योजना बना रही हैं। उम्र को मात देती वीनस आज भी प्रोफेशनल टेनिस में सक्रिय रहने का जज्बा रखती हैं। जब रोहित शर्मा के दीदार के लिए थम गया जयपुर: ऑफिस से स्कूल तक, सब ने मारी छुट्टी