हरियाणा स्टीलर्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्रो कब्ड्डी लीग (पीकेएल) से सीजन-5 में मंगलवार को मेजबान टीम बंगाल वॉरियर्स को हरा दिया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरियाणा ने बंगाल को 36-26 से मात दी। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सर्वाधिक 14 अंक जुटाए। उन्हीं की बदौलत बंगाल मैच के आखिरी पलों में जीत के करीब आ गई थी लेकिन जैसे ही वह बाहर गए बंगाल की मुंह की खानी पड़ी। हरियाणा की टीम शुरू से ही बंगाल पर हावी दिख रही थी, हालांकि बंगाल ने पहले हाफ के शुरुआती दो मिनट तक उसका अच्छा सामना किया, लेकिन इसके बाद पिछड़ती चली गई।
हरियाणा 3-1 से आगे थी, लेकिन बंगाल ने स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद वह लगातार पीछे होती चली गई। स्कोर 4-9 था और बंगाल ऑल आउट होने के करीब थी। तभी 10वें मिनट में वजीर सिंह ने सफल रेड मारते हुए बंगाल को ऑल आउट कर दिया और हरियाणा 12-4 से आगे हो गई। पहले हाफ में वह इन अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई और हरियाणा ने मेजबान टीम पर 19-11 की बढ़त ले ली।
दूसरे हाफ में बंगाल ने जरूर बेहतर खेल दिखाया। दूसरे हाफ में उसने पहले हाफ की गलतियों को नहीं दोहराया और लगातार अंक लेती चली गई, लेकिन इसी बीच वह हरियाणा को अंक लेने से नहीं रोक पाई जिसके कारण अंकों का अंतर कम नहीं हो रहा था।
हरियाणा 15-28 से आगे थी। यहां से बंगाल ने शानदार वापसी की और हरियाणा को अंक रेने से रोके रखा। 34वें मिनट में मनिंदर सिंह ने सफल रेड मारते हुए चार अंक लेकर स्कोर 27-32 कर दिया।
यहां लगा की मेजबान टीम मैच में वापसी कर लेगी। हरियाणा पर एकदम से दबाव आ गया था। लेकिन तभी बंगाल के इस मैच के स्टार मनिंदर बाहर चले गए और फिर जब मैच खत्म होने में दो मिनट का समय बाकी था तब वजीर ने दो अहम अंक दिलाकर हरियाणा को एक बार फिर मजबूत कर दिया और बंगाल को दबाव में ला दिया। हरियाणा 35-29 से आगे थी। अंतिम मिनट में छह अंकों के अंतर को पाट पाना बंगाल के लिए असंभव रहा और घर में उसे हार का सामना करना पड़ा।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Bengal Warriors vs Haryana Steelers Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”347″]
-हरियाणा ने मुकाबला 36-29 से जीता।
-वजीर ने सुपर-10 पूरा किया।
-डू ऑर डाई में मनिंदर असफल। हरियाणा के पास 5 अंक की लीड।
-सुरजीत सिंह टैकल। हरियाणा 32, बंगाल 28
-हरियाणा स्टीलर्स ऑल आउट। मनिंदर ने रेड में 4 अंक लिए। बंगाल की शानदार वापसी। हरियाणा 32, बंगाल 27
-मैच खत्म होने में 6 मिनट शेष। हरियाणा 32, बंगाल 23
-डू ऑर डाई रेड में रण सिंह ने सुरजीत सिंह को टैकल किया।
-वजीर सिंह पिछली 5 रेड में सफल। हरियाणा 31, बंगाल 20
-बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस के नाम अभी तक सिर्फ 3 प्वाइंट्स हैं।
-डू ऑर डाई रेड में दीपक कुमार टैकल। बंगाल 19, हरियाणा 31
-हरियाणा स्टीलर्स 14 अंक आगे।
-श्रीकांत तेवतिया आउट। हरियाणा 30, बंगाल 17
-हरियाणा स्टीलर्स के लिए सुरजीत और वजीर ने 8-8 अंक लिए हैं।
-मुकाबला खत्म होने में 14 मिनट बाकी। हरियाणा के पास 11 अंक की लीड।
-बंगाल वॉरियर्स ऑलआउट। हरियाणा 28, बंगाल 15
-भूपेंद्र आउट। बंगाल पर ऑलआउट का खतरा। बंगाल 14, हरियाणा 26
-वजीर ने सुपर रेड में 4 अंक जुटाए। हरियाणा के पास दोगुनी बढ़त।
-जैंग कुन ली रेड में अंक लिया। हरियाणा 9 अंक आगे।
-दूसरा हाफ शुरू।
-मैच के पहले हाफ तक हरियाणा स्टीलर्स 19, जबकि बंगाल वॉरियर्स 11 अंक के साथ खेल रहे हैं।
-मोहित को सुरेंद्र नाडा ने डैश आउट किया। हरियाणा के पास 9 अंक की बढ़त।
-सुरजीत ने 6 रेड में 6 अंक हासिल किए। बंगाल 10, हरियाणा 17
-मनिंदर सिंह ने सुपर रेड में 3 अंक जुटाए। बंगाल 8, हरियाणा 14
-सुरजीत सिंह ने हैंड टच के जरिए सुशांत को आउट किया। हरियाणा 13, बंगाल 5
-मैच के 11वें मिनट बंगाल ऑलआउट। हरियाणा 12, बंगाल 4
-प्रशांत कुमार राय ने रेड में अंक जुटाया। हरियाणा 9, बंगाल 4
-बंगाल ने रिव्यू गंवाया। हरियाणा 7, बंगाल 4
-डू ऑर डाई रेड में जैंग कुन ली अंक लेने में नाकाम।
-वजीर सिंह की सफल रेड। हरियाणा 6, बंगाल 4
-मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर चल रहा है। सुरेंद्र ने मनिंदर को टैकल कर हरियाणा को लीड दी। बंगाल 4, हरियाणा 5
-विनोद कुमार डू ऑर डाई रेड में असफल। दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर।
-सुरजीत सिंह ने रेड में टच प्वाइंट लिया। हरियाणा 2, बंगाल 3
-मैच के पहले 2 मिनट में बंगाल (3) के पास दो अंकों की लीड। हरियाणा 1
-मनिंदर सिंह ने पहली ही रेड में अंक जुटाया। बंगाल का खाता खुला।
-हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-हरियाणा का अभी तक का प्रदर्शन – L, T, W, T, W, W, L, W
-बंगाल का इस सीजन सफर –W, W, L, L, T, W, T, W, W, T, W
-वीवो प्रो-कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी पुणेरी पलटन ने मंगलवार को अपने घरेलू चरण पुणे में खेले जाने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री की घोषणा कर दी है। पुणे में कबड्डी लीग सीजन-5 के मैच 13 से 20 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Jaipur Pink Panthers vs Patna Pirates Match :
एक रिलीज के जरिए की गई घोषणा में पुणे ने कहा कि इन टिकटों की कीमत 600 रुपए से 4,000 रुपए तक है। इन टिकटों को ‘बुक माई शो’, ‘टाउनस्क्रिप्ट’ और पुणेरी पलटन की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ये सभी टिकटें पुणे में घरेलू चरण की शुरुआत से दो दिन पहले तक उपलब्ध होंगी। पुणे के सभी मैच श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स परिसर में खेले जाएंगे। घरेलू चरण में पुणे की टीम का पहला मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के साथ होगा।
बंगाल वॉरियर्स :
रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार
डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह
ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली
हरियाणा स्टीलर्स :
रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर
डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार
ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल।