आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आखिरी मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 128 रन से हराकर अपना विजयीक्रम बरकरार रखा। इस क्वालिफायर्स मुकाबलों के जरिए श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया था और टॉप टेन में पहुंची थी। इस इवेंट में श्रीलंका की टीम पूरी तरह से अपराजित रही और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। बेशक इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और नीदरलैंड्स सबसे सफल टीम रही, लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स ने बाजी मारी। हाालंकि जिम्बाब्वे की टीम इस बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।

सीन विलियम्स ने बनाए 600 रन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। 36 साल के इस बल्लेबाज ने कुल 7 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेले और इन मैचों की 7 पारियों में 100.00 की औसत से रन बनाए। इन मैचों में उन्होंने 431 गेंदों का सामना किया और 600 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक और दो शतक शामिल रहे। उन्होंने इस इवेंट में सबसे बड़ी पारी 174 रन की खेली। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका रहे जिन्होंने 8 मैचों में 417 रन बनाए और दो शतक लगाया। उनकी बेस्ट पारी इस दौरान 104 रन की रही। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने रहे जिन्होंने 7 मैचों में एक शतक की मदद से 369 रन बनाए।

वानिंदु हसरंगा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 में श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का बोलबाला रहा और उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने 7 मैचों में 12.91 की औसत के साथ कुल 22 विकेट हासिल किए और तीन बार 5 विकेट लेने का भी कमाल किया। दूसरे नंबर पर भी इस इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के गेंदबाज महेश तीक्षणा रहे और उन्होंने कुल 21 विकेट हासिल किए। महेश ने 8 मैच खेले और 12.19 की औसत से रन रन देते हुए इतने विकेट लिए जबकि उन्होंने तीन बार चार विकेट लेने का कमाल किया। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बास डी लीडे रहे जिन्होंने 7 मैचों में एक फाइफर के साथ 15 विकेट लिए।