भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज की तारीखों का ऐलान मंगलवार (28 जून) को कर दिया गया है। तीन मैंचों की टेस्ट सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी। 22 सितंबर को पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा। दूसरी टेस्ट 30 सितंबर को इंदौर में होगा और तीसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में 8 अक्टूबर से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि कोलकाता वाला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। आईसीसी ने टेस्ट को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत की थी। यह क्रिकेट के 139 साल के इतिहास में इंटरनेशनल स्तर पर पहली बार हुआ था।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 अक्टूबर को दिल्ली में होगा, तीसरा वनडे 23 अक्टूबर को मौहाली में खेला जाएगा। चौथा मैच 26 अक्टूबर को रांची में होगा। आखिरी मैच 29 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के विजाग में खेला जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी गई है।

https://twitter.com/BCCI/status/747679457889107969

घरेलू सीरीज की तारीख आने से टीम इंडिया के क्रिकेटर काफी खुश हैं। देखिए किसने क्या ट्वीट किया-