भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सरफराज खान ने टीम इंडिया पर रोहित शर्मा के प्रभाव के बारे में बात की और भारतीय कप्तान की तुलना इस बॉलीवुड एक्टर के साथ की। 26 साल के सरफराज खान ने कहा कि रोहित शर्मा टीम में सभी के साथ सम्मान से पेश आते हैं और ड्रेसिंग रूम में उनकी वजह से माहौल खुशनुमा बना रहता है।

आमिर खान जैसे हैं रोहित शर्मा

सरफराज खान ने इस साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुंबई के इस बल्लेबाज को 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया। सरफराज ने इसका भरपूर फायदा उठाया और तीन मैचों में 200 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। सरफराज को इस टेस्ट सीरीज में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज आजमाया गया और उन्हें स्वाभाविक रूप से आक्रामक खेल खेलने की छूट दी गई और भारतीय टीम को इसका फायदा भी मिला।

सरफराज खान ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज से पहले जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि वह (रोहित शर्मा) बहुत अलग हैं। वह आपको बहुत सहज महसूस कराते हैं और रोहित शर्मा बड़े भाई की तरह हैं। हम उनके नेतृत्व में खेलते हुए बहुत आनंद लेते हैं। पहले मैंने उन्हें बाहर से देखा था, लेकिन अब मैंने उनके साथ खेला है और इसका अनुभव किया है। वह हमारे साथ जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते और वह सभी खिलाड़ियों के साथ समान बर्ताव करते हैं। सरफराज ने कहा कि लगान मेरी फेवरेट हिन्दी मूवी है और जिस तरह से आमिर खान ने फिल्म में उस टीम को बनाया था, मेरी नजर में रोहित शर्मा भी भारतीय टीम के लिए आमिर खान जैसे हैं।