केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में एंट्री मारने वाले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को पाकिस्तान से चयन की बधाई मिली है। दरअसल, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने सरफराज खान के लिए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भाई हम आपके लिए बहुत खुश हैं। बता दें कि सरफराज 9 साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे थे। 3 साल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम में चुना गया है।
इमाम के ट्वीट से भारतीय फैंस नाराज
सरफराज के सेलेक्शन पर इमाम उल हक के ट्वीट ने फैंस को काफी हैरान किया है। इमाम के ट्वीट पर भारतीय फैंस की प्रतिक्रिया कुछ नाराजगी वाली आ रही है। भारतीय फैंस इमाम को खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि इमाम ने इस ट्वीट के जरिए भारतीय मुसलमानों का हितैशी बनने की कोशिश की है। एक यूजर ने कहा है कि हम भारतीय मुसलमानों से अनुरोध करते हैं कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जाल में ना फंसे। पाकिस्तानी यह दिखाना चाहते हैं कि सरफराज मुसलमान हैं इसीलिए उन्हें लंबे समय से मौका नहीं मिल रहा था।
फैंस ने सुनाई खरी-खोटी
इमाम उल हक के ट्वीट पर एक अन्य यूजर ने कहा है कि पाकिस्तान सिर्फ सरफराज के सेलेक्शन पर ही क्यों खुश है किसी और खिलाड़ी के चयन पर क्यों नहीं? एक अन्य यूजर ने कहा है कि अपने पर्ची भाई भी सरफराज के लिए खुश हैं… इमाम उल हक कृपया अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें। बाबर आजम तुम्हें सपोर्ट करने के लिए बहुत सुन रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा है कि सिर्फ सरफराज के लिए बधाई का ट्वीट क्यों थोड़ी बधाई सौरभ कुमार भी डिजर्व करता है।
9 साल घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद मिला मौका
बता दें कि 26 साल के सरफराज खान की एंट्री सबसे खास है क्योंकि यह खिलाड़ी पिछले 9 साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। सरफराज को टीम में लिए जाने की मांग लंबे समय से हो रही थी, लेकिन उनसे पहले रजत पाटीदार और ध्रुव जुरैल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिए जाने से सेलेक्टर्स पर सवाल उठने लगे थे। बीच में यह भी माना जाने लगा था कि सरफराज का करियर अब यूं ही खत्म हो जाएगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने सरफराज पर भरोसा जताया।