भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान में गजब बदलाव आया है। लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड दौरे से नजरअंदाज किए जाने के बाद सरफराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति को कड़ा संदेश दिया है। सरफराज ने 17 किलो वजन कम किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी फोटो लगाई है। इसे देखकर वह पहचान में नहीं आ रहे हैं।
सरफराज खान ने कुछ महीने पहले वजन घटाने का सफर शुरू किया था। उसके शानदार नतीजे सामने आए हैं। अक्सर अपनी मोटापे के लिए ट्रोल किए जाने वाले सरफराज ने काफी वजन कम कर लिया है। उनकी निगाहें घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर वापसी करने पर होगी।
केविन पीटरसन को याद आए पृथ्वी शॉ
सरफराज खान के ट्रांसफॉर्मेशन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इसे देखकर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन भी हैरान रह गए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सरफराज से पृथ्वी शॉ को सबक लेने की सलाह दे दी। पीटरसन ने कहा, “शानदार प्रयास, नौजवान! बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मुझे आपकी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में बिताया गया समय बहुत पसंद आया! क्या कोई पृथ्वी को यह दिखा सकता है? यह किया जा सकता है! मजबूत शरीर, मजबूत दिमाग।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं मिला मौका
सरफराज ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला था। बेंगलुरु में शानदार 150 रन बनाने के बावजूद, सरफराज को टीम से बाहर किए जाने से पहले केवल कुछ ही मैच और खेलने को मिले। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें एक भी मैच नहीं मिला। पृथ्वी शॉ की बात करें तो वह भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर है। उन्होंने घरेलू सत्र से पहले मुंबई से नाता तोड़कर महाराष्ट्र से नाता जोड़ लिया है, जिसके लिए वह आगामी घरेलू सत्र में खेलेंगे।