Sarfaraz Khan: भारत को श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इसमें एक बार फिर से सरफराज खान खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत को इस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज अक्टूबर में खेलना है, लेकिन इससे पहले सरफराज खान को मुंबई क्रिकेट टीम का कप्तान बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए बनाया गया है।
अजिंक्य रहाणे फिलहाल मुंबई के लिए उपलब्ध नहीं है इसकी वजह से सरफराज खान को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरफराज खान ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा सरफराज को कप्तान बनाए जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि टीम इस स्टार बल्लेबाज को अगले कप्तान के रूप में तैयार कर रही है।
सरफराज बने कप्तान, मुशीर भी टीम में शामिल
एमसीए ने बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया और इस टीम में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को भी शामिल किया गया। मुशीर कान ने अंडर 10 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबके खूब प्रभावित किया था और इंडिया के लिए जमकर रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे इस वक्त काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और इसकी वजह से ही उन्हें मुंबई की टीम का कप्तान नहीं बनाया गया जबकि शम्स मुलानी जो मुंबई के उप-कप्तान रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दौरान थे वो भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। शम्स मुलानी इस वक्त बेंगलुरु में एनसीए में हैं और अपनी इंजरी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन के लिए सरफराज खान को बीसीसीआई से 2024-25 के लिए ग्रेड सी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था। सरफराज खान ने इंग्लैेंड के खिलाफ भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और दोनों पारियों में शतक लगाया था जबकि चौथे टेस्ट में वो फेल रहे थे, लेकिन अंतिम टेस्ट में उन्होंने फिर से अर्धशतक लगाया था और भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सरफराज खान को घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत के लिए डेब्यू का इंतजार करना पड़ा था।
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम
सरफराज खान (कप्तान), दिव्यांश सक्सेना, अमोघ भटकल, अखिल हेरवाडकर, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, नूतन गोयल, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हिमांशु सिंह, धनित राउत, सिल्वेस्टर डिसूजा, जुनैद खान ,हर्ष तन्ना।