Shahid Afridi on Sarfaraz Ahmed: टेस्ट क्रिकेट में लगभग 4 साल बाद सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने अबतक चार पारियों में 3 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। न्यूजालैंड (New Zealand) के खिलाफ उन्होंने शतक ऐसे समय पर जड़ा जब पाकिस्तान की टीम संकट में थी। टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी हो गई है, लेकिन वनडे और टी20 में ऐसा होता नहीं दिख रहा। पाकिस्तान (Pakistan) के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कहा है कि वनडे और टी20 में मोहम्मद रिजवान नंबर-1 विकेटकीपर हैं।
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि सैफी (Sarfaraz Ahmed) ने वापसी की है और शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मोहम्मद रिजवान ( Mohammad Rizwan) उपलब्ध हैं और वह टी20 और वनडे दोनों में हमारे मुख्य विकेटकीपर हैं। अल्लाह न करे अगर रिजवान घायल हो जाते हैं या वह थक जाता है, तो हम अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे। किसी के टेस्ट प्रदर्शन को सीमित ओवरों के प्रदर्शन से नहीं जोड़ना चाहिए। “
सरफराज अहमद ने चार पारियों में 335 रन बनाए
सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने लगभग चार साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें टी20 और वनडे के लिए नहीं चुना गया है। 35 वर्षीय ने चार पारियों में 335 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान हुए ड्रॉप
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 ड्रॉप कर दिया गया था। सरफराज अहमद ने मौके का पूरा फायदा उठाया और दूसरे टेस्ट में रिजवान को बाहर बैठना पड़ा।