मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने खेल के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरते थे। उनकी बेटी सारा तेंदुलकर अपनी सुंदरता और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के लिए चर्चा में रहती हैं। पिछले साल के अंत में वह गोवा में छुट्टिया बिताने गई थीं। वहां उन्हें एक खास शख्स के साथ देखा गया था वहीं अब सारा ने शनिवार रात इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई जिसमें वही शख्स लंदन में भी उनके साथ नजर आया।
दरअसल इस शख्स का नाम सिद्धार्थ केरकर है। सबसे पहले 17 नवंबर 2021 को उनका नाम चर्चा में आया जब उन्होंने सारा तेंदुलकर के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो में सारा जीप की फ्रंट सीट के गेट पर खड़ी दिख रही थीं और सिद्दार्थ फोटो ले रहे थे। यह फोटो गोवा की थी जिसमें सारा और सिद्धार्थ एक खास बॉन्ड शेयर करते दिख रहे थे।
शनिवार को सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर हैप्पी वीकेंड लिखते हुए एक स्टोरी लगाई। इसमें सारा के साथ उनकी दोस्त मार्टिना और सिद्धार्थ दिख रहे थे। अगली स्टोरी में भी तीनों मुस्कुराते नजर आ रहे थे इसमें सारा ने लंदन लिख रखा था। गौरतलब है कि सारा पिछले दिनों गोवा में अलग-अलग जगहों पर काफी चिलिंग मूड में नजर आई थीं।

कौन हैं सिद्धार्थ केरकर?
सिद्धार्थ केरकर इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर पर्सनलिटी हैं। उनके यहां करीब 85 हजार लोग फॉलो करते हैं। उनके बायो के मुताबिक वह लंदन और गोवा में रहते हैं। वह एक आर्टिस्ट हैं जो पेंटिग्स बनाते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और प्रतिदिन अपनी पेंटिग्स के अलावा अपने अलग-अलग लुक्स भी शेयर करते रहते हैं। सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर सिद्दार्थ को फॉलो भी करती हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान ही सारा तेंदुलकर ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने उस दौरान अपना एक ऐड वीडियो शेयर किया था। इसके बाद चर्चा यह भी थी कि क्या सचिन तेंदुलकर की लाडली बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। हालांकि, अभी ऐसी कोई पुष्टि या जानकारी नहीं सामने आई है।
एक बात लेकिन साफ है कि बॉलीवुड के गलियारों में सारा तेंदुलकर की पॉपुलरिटी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा उनके हालिया पोस्ट पर कमेंट्स, पिछले साल टाईगर श्रॉफ के इवेंट में उनका जाना आदि चीजों से लगाया जा सकता है।