सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लगातार सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है। इन दिनों सारा गोवा में समय व्यतीत करती नजर आ रही हैं। दो दिन पहले भी गोवा के एक रेस्टोरेंट में उन्हें गुलाबी गुलाब के फूलों के साथ देखा गया था। इसके बाद एक बार फिर वे बुधवार को रेस्टोरेंट में नजर आईं।

सारा तेंदुलकर की कोई भी तस्वीर या वीडियो उनके शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। उन्होंने बुधवार रात एक तस्वीर और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वे गोवा के एक रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वे काफी खुश भी नजर आ रही हैं और उनके कैप्शन के मुताबिक वे सलाद को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं।

सारा के इस पोस्ट पर कई लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग तो उनके ऊपर भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को धोखा देने का भी आरोप लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनका और गिल का स्टेटस भी जानने के लिए उत्सुक हैं। ज्यादातर यूजर्स ने उनकी तस्वीर की तारीफ करते हुए उनकी सुंदरता को लेकर भी कमेंट किया है।

दूसरी ओर सारा तेंदुलकर के अफवाहों वाले ब्वॉयफ्रेंड बताए जाने वाले क्रिकेटर शुभमन गिल ने भी बुधवार को एक तस्वीर शेयर की है। गिल ने दरअसल इस तस्वीर के जरिए ई-कॉमर्स वेबसाइट के एक ब्रांड का प्रमोशन किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने कैप्शन में इस ब्रांड की घड़ी को लेकर लिखा है कि,’हर मौके के लिए उपयुक्त घड़ी।’

अब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर कोई पोस्ट करें और यूजर्स उनसे दोनों के रिश्ते पर सवाल ना करें ऐसा नहीं हो सकता। सारा के पोस्ट पर क्या हुआ वह तो बता दिया हमनें लेकिन गिल के पोस्ट पर भी लोगों ने सारा के साथ उनके स्टेटस पर सवाल किया। साथ ही कुछ लोगों को उनका इस फोटो का हेयरस्टाइल भी नहीं समझ आया।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सारा तेंदुलकर को मुंबई में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में जमकर नाचते देखा गया था। वहीं शुभमन गिल बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर जाते स्पॉट किए गए थे।