क्रिकेट फैंस के बीच फिर से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल है, जिसमें शुभमन गिल किसी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं और पास में बैठीं सारा तेंदुलकर अचानक मुड़कर उनकी ओर देखती हैं। यह लम्हा कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा।

यह क्लिप उस फंडरेज डिनर पार्टी की बताई जा रही है, जिसे युवराज सिंह ने अपने YouWeCan फाउंडेशन के लिए आयोजित किया था। उस चैरिटी आयोजन में देश-दुनिया और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम भी सपोर्ट स्टाफ के साथ मौजूद थी। सारा तेंदुलकर भी अपनी मां अंजलि और पिता सचिन तेंदुलकर के साथ मौजूद थीं।

उस इवेंट में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर दोनों अलग-अलग जगह, लेकिन पास ही मौजूद थे। वीडियो में शुभमन गिल पूरी तरह बातचीत में मशगूल दिख रहे हैं, जबकि सारा तेंदुलकर की नजरें अचानक उनकी ओर घूमती हैं। कैमरे ने इसी पल को कैद कर लिया।

X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल है। यूजर्स इसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस ने लिखा, ‘सच्चा प्यार छिपाये नहीं छिपता’, जबकि कुछ ने मजाक में कहा, ‘सारा अब भी गिल को देखती हैं, इश्क अभी बाकी है!’ किसी ने कमेंट किया, ‘सारा का मुड़कर देखना सब कुछ कह गया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये प्यार फिर से लौट आया है शायद।’ वहीं कुछ यूजर्स ने इसे महज एक संयोग करार दिया।

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप में होने को लेकर पहले भी अफवाहें उड़ चुकी हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा। शुभमन गिल फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं। सारा तेंदुलकर भी इंग्लैंड में हैं। वह अक्सर स्पोर्ट्स इवेंट्स और स्टेडियम में नजर आती हैं।

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर वाले इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिर उनके कथित रिश्ते की चर्चाओं को हवा दे दी है। हालांकि सच क्या है, यह तो दोनों ही बेहतर जानते हैं, लेकिन इतना तय है कि फैंस को इन दोनों के बीच की हर छोटी झलक भी बेहद खास लगती है। Video: शुभमन गिल और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर लंदन में युवराज सिंह की डिनर पार्टी में साथ दिखे, फिर उड़ीं डेटिंग की अफवाहें