भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भले ही इन दिनों अच्छे फॉर्म में नहीं हो, लेकिन मैदान से बाहर वो लगातार खबरों में रहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वे सिर्फ 28 और 8 रन ही बना सके। शुभमन और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बीच अफेयर की खबरें आती रहती हैं। दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के परिवार के सदस्यों को भी फॉलो कर रखा है।

सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर शुभमन की बहन सेहनिल गिल को फॉलो करती हैं। यह उनके अफवाह भरे रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहता है। शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में लगातार सात पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने पिछला अर्धशतक 5 फरवरी 2021 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। वे भी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं, लेकिन उन्होंने सारा को छोड़कर उनके परिवार के किसी भी सदस्य को फॉलो नहीं किया है। हैरानी की बात है कि वे मास्टर-ब्लास्टर सचिन को भी फॉलो नहीं करते।

सारा की छोटी सी लिस्ट में शुभमन का शामिल होना इत्तेफाक तो नहीं है। फैंस का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को जानते हैं और फ्रेंड हैं तभी फॉलो करते हैं। शुभमन के अलावा सारा अपने पिता सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, भाई अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, अजीत अगरकर और सिद्धेश लाड को फॉलो करती हैं।

शुभमन ने हाल ही में सारा के साथ अपने रिश्ते को लेकर इशारों-इशारों में बात की थी। इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान शुभमन गिल से एक फैन ने पूछा, ‘क्या आप अब तक सिंगल हैं?’ इस पर शुभमन गिल ने कहा, ‘ओह हां! मैं सिंगल हूं। आने वाले समय में भी मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है।’ सारा और शुभमन के एक-दूसरे के साथ रिलेशन में होने की अफवाहें तब शुरू हुईं थीं, जब सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए दिखे थे।