सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपनी सुंदरता के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर दिन वायरल होती हैं। इसी कड़ी में सारा ने लंबे समय बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में सचिन की लाडली ने लिखा है, फ्लावर पॉवर। उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए हैं।

सारा तेंदुलकर ने पिछले साल दिसंबर में बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर के साथ एक स्टोरी शेयर करते हुए इस पर डेट नाइट लिखा था। तभी से कनिका को सारा की डेट नाइट फ्रेंड भी कहा जाना लगा। कनिका ने भी सारा के लेटेस्ट पोस्ट पर कमेंट किया है और अंग्रेजी में गॉर्जियस (Gorgeous) लिखा है। यह तस्वीरें सारा ने भारतीय समयानुसार करीब मंगलवार रात एक बजे शेयर की थीं।

सारा तेंदुलकर के इस पोस्ट पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भाभी और क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट में पोस्ट किया। उनके अलावा स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट किनिता कदाकिया पटेल ने भी कमेंट किया। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स और सारा के फैंस ने भी जमकर कमेंट किए और उनके इस लुक की तारीफ की।

सारा इन दिनों लंदन में हैं और वह लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट रहती हैं और इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। लंबे समय बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें स्टोरी के अलावा शेयर की हैं। उनके इस पोस्ट की बात करें तो इसमें उन्होंने कान के पास सफेद फूल भी लगा रखा है। सचिन तेंदुलकर की बेटी ब्लू जींस, पर्पल टॉप और व्हाइट ओपन शर्ट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

सारा के इस पोस्ट को तकरीबन पिछले 11 घंटे में 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। इस पोस्ट से पहले हाल ही में वह सिद्धार्थ केरकर और अपनी दोस्ट मार्टिना के साथ एनजॉय करती दिखी थीं। वह अभी लंदन में हैं लेकिन इससे पहले नवंबर-दिसंबर में पिछले साल वह गोवा में थीं। वहां भी सारा को सिद्धार्थ के साथ चिल करते देखा गया था।

सारा तेंदुलकर पिछले साल ही लंदन से भारत लौटन पर आशा भोषले की नाती के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। यहां वह टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ द्वारा आयोजित एक रेसलिंग इवेंट देखने आई थीं। इससे पहले उन्होंने उसी दौरान मॉडलिंग डेब्यू भी एक ऐड वीडियो से किया था। इस वीडियो में उनके साथ अभिनेत्री बनिता संधू और तानिया श्रॉफ भी थीं।