भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर टेस्ट के लिए कुछ दिन पहले ही ब्रिस्बेन पहुंच गई थी। टीम ने जमकर अभ्यास किया। मैच से एक दिन पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी ब्रिस्बेन भी पहुंच गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। सिर्फ ब्रिस्बेन ही नहीं सारा 10 हजार किमी का सफर तय करके टीम इंडिया को चीयर करने स्टेडियम भी पहुंचीं।
सारा तेंदुलकर पहुंचीं ब्रिसबेन
सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने गुड मॉर्निंग लिखा। साथ ही लोकेशन में ब्रिस्बेन डाला। सारा ने एक नाश्ते की तस्वीर भी शेयर किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी सारा तेंदुलकर की तस्वीरें वायरल हुई। इन तस्वीरों में सारा ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान स्टैंड्स में नजर आई। वह नीले रंग के टॉप में चश्मा लगाकर बैठी हुई नजर आई।
शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा नाम
सोशल मीडिया पर सारा के ब्रिसबेन आने को भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। फैंस का कहना है कि सारा खासतौर पर गिल के लिए ब्रिसबेन टेस्ट देखने पहुंची हैं। दोनों का नाम लंबे समय से जोड़ा जा रहा है। हालांकि सारा या शुभमन गिल ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की।
तीसरे मैच का हाल
सारा को हालांकि ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिला। मैच में बारिश का खलल रहा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को बारिश के कारण दूसरे सत्र में कोई खेल नहीं हो सका। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रूका जब मेजबान टीम ने 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिये थे और लंच ब्रेक भी जल्दी ले लिया गया था। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरी बार खेल रूकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे ।