खेल और बॉलीवुड का हमेशा से ही करीबी नाता रहा है। कई स्पोर्ट्स पर्सन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के जीवनसाथी हैं तो कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके बच्चे फेमस मॉडल या एक्टर हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से लेकर बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण तक के नाम शामिल हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

वहीं ये सूची सिर्फ दो नामों तक सीमित नहीं है। कई और भी अलग-अलग खेलों के ऐसे महारथी भी रहे हैं जिनके बच्चे आज बॉलीवुड में अच्छा नाम कमा रहे हैं या कमा चुके हैं। सबसे बड़ा नाम इस सूची में है सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान का।

मंसूर अली खान पटौदी (सैफ-सोहा)

21 साल की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं सैफ अली खान और उनकी बेटी हैं सोहा अली खान। सैफ और सोहा दोनों ने दी बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है। सैफ अली खान का नाम तो बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में शामिल है।

पटौदी परिवार (सोर्स- ट्विटर)

सचिन तेंदुलकर (सारा तेंदुलकर)

सचिन तेंदुलकर का कद क्रिकेट की दुनिया में क्या है उसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उन्हें क्रिकेट के भगवान की उपाधि मिली हुई। वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना मॉडलिंग डेब्यू किया था। वीडियो में वे एक कपड़े के ब्रांड का ऐड करती नजर आ रही थीं।

अपने मॉडलिंग डेब्यू वीडियो से ही सारा तेंदुलकर काफी फेमस हो गईं। खास बात ये थी की इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री बनिता संधू भी थीं। सारा को लेकर इसके बाद से लगातार बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं।

प्रकाश पादुकोण (दीपिका पादुकोण)

बैडमिंटन की दुनिया के दिग्गज भारतीय शटलर प्रकाश पादुकोण का नाम शायद ही कोई ना जानता हो। वे भारत के इकलौते ऑल-इंग्लैंड चैंपियन हैं। वहीं उनकी बेटी दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कई परचम लहरा दिए हैं। एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाली दीपिका का नाम इस समय बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार है।

बिशन सिंह बेदी बेटे अंगद और बहू नेहा धूपिया के साथ (सोर्स- FilmyBeat)

बिशन सिंह बेदी (अंगद बेदी)

भारत के दिग्गज स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया। प्रसन्ना और चंद्रशेखर के साथ उनकी स्पिन तिकड़ी भी विश्व प्रख्यात हुई। उनका बेटा अंगद बेदी भी बॉलीवुड का उभरता हुआ सितारा है। अंगद ने कई फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया से शादी भी की है।

स्व. दारा सिंह और उनके बेटे विंदू दारा सिंह (सोर्स- ट्विटर)

दारा सिंह (विंदू दारा सिंह)

दारा सिंह का नाम एक रेसलर के अलावा एक्टर के तौर पर भी खूब जाना जाता है। टीवी के मशहूर सीरियल रामायण में उनका भगवान हनुमान का किरदार आज भी सभी के दिलों में जिंदा है। उनके बेटे विंदू दारा सिंह भी सिनेमा जगत के काफी चर्चित नाम हैं। वे टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के विनर भी रहे चुके हैं। इसके अलावा वे कई फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुके हैं।