सचिन तेंदुलकर की पूरे देश और दुनिया में एक संस्कारी इमेज है। सचिन ने अपने पूरे करियर में तम्बाकू, शराब संबंधित किसी भी वस्तु के विज्ञापन भी कभी नहीं किए। अब उनकी बेटी सारा तेंदुलकर का गोवा की सड़क से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सारा अपने दोस्तों के साथ दिख रही हैं और उनके हाथ में बियर की बोतल भी है।

India Cricket Schedule 2026: 5 टेस्ट, 18 वनडे इस साल खेलेगी टीम इंडिया; दो ICC टाइटल और 2 गोल्ड मेडल पर होगी नजर

यह वीडियो एक सड़क पर जा रहे बाइक सवार द्वारा बनाया गया और देखते ही देखते आग की तरह यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद सारा तेंदुलकर को काफी ट्रोल होना पड़ा है। उनके हाथ में बियर की बोतल देख कुछ लोग बुरी तरह भड़क गए। ट्रोलर्स सारा ही नहीं उनके पिता सचिन तेंदुलकर को भी इस मामले में घसीटते हुए ट्रोल कर रहे हैं।

वहीं कुछ लोग उनका बचाव भी कर रहे हैं। इस तरह सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है। कई लोग सारा के समर्थ में पोस्ट करते हुए कह रहे हैं कि यह उनकी निजी जिंदगी है, उससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। वहीं एक वर्ग ऐसा है जो सचिन की इमेज और संस्कार पर सवाल उठा रहा है।

एक यूजर ने इस बात को भी लिखा कि, सचिन तेंदुलकर जो कि क्रिकेट के भगवान हैं, उन्होंने लाइफ में बहुत पैसा और इज्जत कमाई लेकिन शराब, गुटका, तम्बाकू को कभी प्रमोट नहीं किया, लेकिन वह अपनी बेटी को नशे से नहीं दूर रख पाए। उनकी बेटी सारा तेंदुलकर गोवा में शराब की बोतल लेकर सड़क पर चलते हुए वायरल हो रही हैं।

वैभव सूर्यवंशी का लाजवाब 2025, अब नए साल में नई चुनौतियां कर रहीं इंतजार

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। उनके लुक्स, उनकी तस्वीरें या उनकी कोई भी एक्टिविटी चर्चा का विषय बन जाती है। सारा मॉडलिंग के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर के एक एनजीओ फाउंडेशन बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं। सारा ने लंदन से डॉक्ट्रेट किया है। वह कई बार स्टेडियम में मैच के दौरान भी स्पॉट की जाती हैं। उनका और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम भी अक्सर जोड़ा जाता है।