भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हाल ही में अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं। पिछले महीने सारा ने अपने दोस्तों के साथ ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाईं, जिसमें एक खास दोस्त थीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बेटी और कमेंटेटर ग्रेस हेडन। इस यात्रा की खूबसूरत झलकियां सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं जो उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं।

सारा तेंदुलकर के साथ कौन है?

सारा की फ्रेंड ग्रेस हेडन को लेकर लोग कन्फ्यूज हो गए और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि सारा के साथ ये कौन है? कुछ लोग तो ग्रोक (AI) को टैग करके पूछ रहे हैं कि ग्रोक बताओ सारा तेंदुलकर के साथ कौन है?

ग्रेस हेडन के पिता मैथ्यू हेडन ने जहां अपने बल्ले से विश्व में नाम कमाया वहीं ग्रेस ने हाथ में माइक्रो फोन लेकर अपनी पहचान बना रहीं हैं। ग्रेस हेडन क्रिकेट की दुनिया की शानदार कमेंटेटर हैं। 2023 के विश्वकप के प्रस्तुतकर्ताओं का हिस्सा भी थीं जिनमें मयंती लैंगर, जतिन सप्रू, रिकी पोंटिंग, इयोन मोर्गन और कई लोग शामिल थे।

क्वींसलैंड और ब्रिस्बेन की सैर

सारा ने ग्रेस हेडन के साथ क्वींसलैंड और ब्रिस्बेन के खूबसूरत रास्तों पर लंबी ड्राइव का लुत्फ उठाया। इन तस्वीरों में समुद्र तट की लहरें, हरे-भरे रास्ते और दोस्तों के साथ उनकी मस्ती साफ झलकती है। सारा ने इन पलों को कैद करते हुए लिखा कि यह यात्रा उनके लिए बेहद खास रही।

‘विजिट ब्रिस्बेन’ की ब्रांड एम्बेसडर

सारा तेंदुलकर ‘विजिट ब्रिस्बेन’ की ब्रांड एम्बेसडर हैं और उन्होंने इस भूमिका को पूरी शिद्दत से निभाया। पिछले साल वह गाबा स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच देखने भी पहुंची थीं। उनकी यह यात्रा न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थी बल्कि क्रिकेट के प्रति उनके परिवार के जुनून को भी दर्शाती है। सारा की तस्वीरों में ब्रिस्बेन की जीवंतता और ऑस्ट्रेलिया की प्राकृतिक खूबसूरती को बखूबी देखा जा सकता है।

Instagram पर storybridgeadventureclimb हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया है, कुछ हफ्ते पहले हमें @grace.hayden_ और @saratendulkar का पुल पर स्वागत करने का सौभाग्य मिला! शाम को एक रोमांचक शूट के लिए शानदार चढ़ाई। हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Instagram पर storybridgeadventureclimb हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया।