बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का क्रिकेट कनेक्शन तो निश्चित ही आप सब जानते होंगे। उनके दादा जी नवाब मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। लेकिन बचपन में एक्ट्रेस का क्रिकेट में जाने का शौक अधूरा रह गया था। सैफ अली खान की बेटी ने अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे के सेट पर भी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।
आपको बता दें कि सारा अली खान की बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनका एक दुल्हन का गेट अप काफी पॉपुलर हो रहा है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी तस्वीरें साझा की है। इन्हीं तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें वे बल्लेबाजी करती नजर आ रही हैं।
सारा इस तस्वीर में दुल्हन के जोड़े में बल्ला चलाती दिख रही हैं। ये तस्वीर उनकी आगामी फिल्म अतरंगी रे के सेट की हो सकती है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष भी हैं। ये फिल्म 24 दिसंबर यानी आने वाले शुक्रवार को थिएटर में रिलीज होगी।
सारा और क्रिकेट के बीच आया उनका मोटापा
सारा अली खान अपने बचपन से ही काफी मोटी रही हैं। उन्होंने अपनी फिल्म लव आजकल-2 के प्रमोशन के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बताया था कि, मोटापे के कारण ही कभी वे क्रिकेट के शौक को पूरा नहीं कर सकीं। उनके दादा नवाब पटौदी 21 वर्ष की उम्र में ही भारतीय टीम के कप्तान बन गए थे।
उन्होंने ये भी बताया था कि,’उनके पिता सैफ अली खान, भाई इब्राहिम समेत पूरा परिवार क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन है। मेरे पापा ने स्कूल के दिनों में भी काफी क्रिकेट खेला है और उन्हें व इब्राहिम दोनों को क्रिकेट की काफी जानकारी भी है। बचपन से मोटी होने के कारण मैं खुद को क्रिकेट की तरफ बढ़ा ही नहीं पाई।’
फिल्म ’83’ के साथ क्लैश होगी सारा की फिल्म
सारा अली खान की अतरंगी रे और भारत की 1983 विश्व विजेता टीम पर बनी फिल्म 83 दोनों एक ही दिन 24 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। 83 में रणवीर सिंह भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ उनकी रियल लाइफ पत्नी फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में नजर आ रही हैं।