गत चैंपियन सेना और उपविजेता मिजोरम समेत 10 टीमें यहां 29 फरवरी से 13 मार्च तक होने वाली 70वीं संतोष ट्राफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। इनके अलावा जम्मू कश्मीर, रेलवे, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और गोवा ने लीग सह नाकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नागपुर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष हरेश वोरा ने यह जानकारी दी। लीग मैच नौ मार्च को खत्म होंगे। सेमीफाइनल 11 मार्च को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 13 मार्च को होगा।