संजू सैमसन को पहले ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन जब उन्हें खेलने का लगातार मौका दिया गया और भारतीय सेलेक्टर्स ने जब उन पर भरोसा दिखाया तो वो भी उस भरोसे पर पूरी तरह से खड़े उतरे और इसका ताजा उदाहरण भारत का साउथ अफ्रीका दौरा रहा जिसमें संजू को ओपनिंग करने का मौका मिला। संजू ने इस मौके का फायदा पूरी तरह से उठाया और 4 मैचों की सीरीज में दो मैचों में शतक लगा दिया।
संजू ने इस सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था और फिर दूसरे व तीसरे मैच में डक पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने चौथे मैच में गजब की वापसी करते हुए नाबाद 109 रन की पारी खेल डाली। संजू सैमसन का साल 2024 में ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरा शतक रहा और वो भारत की तरफ से एक साल में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। संजू टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर साल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने जो बहुत ही बड़ी बात है।
संजू ने मैक्सवेल, बाबर, रोहित, सूर्यकुमार को छोड़ा पीछे
संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक 3 शतक लिए हैं और इसके लिए उन्होंने 33 पारियां ली हैं। संजू अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक के लिए सबसे कम पारियां लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए और कोलिन मुनरो, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल, रोहित शर्मा और बाबर आजम को एक साथ पीछे छोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियां खेलकर 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संजू दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर फिल साल्ट हैं जिन्होंने इसके लिए 32 पारियां ली थीं।
सबसे कम पारियां खेलकर 3 T20I सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज (फुल मेंबर)
32 – फिल साल्ट
33- संजू सैमसन
35 – कॉलिन मुनरो
43- सूर्यकुमार यादव
53 – ग्लेन मैक्सवेल
77 – रोहित शर्मा
96- बाबर आजम
सूर्यकुमार यादव ने केन विलियमसन को पीछे छोड़ा
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कप्तान के अंडर सबसे ज्यादा 200 या 200 प्लस स्कोर बनाने के मामले में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर आ गए। सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब तक 10 बार ऐसा कमाल किया है और वो केन विलियमसन से आगे निकल गए जिनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने ऐसा 9 बार किया था। वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने 12 बार 200 या 200 प्लस का स्कोर बनाया था।
T20I में किसी एक कप्तान के अंडर सर्वाधिक 200+ स्कोर (पूर्ण सदस्य कप्तान)
12 – विराट कोहली
10 – सूर्यकुमार यादव
9 – केन विलियमसन
7 – रोवमैन पॉवेल
6 – इयोन मोर्गन
6 – एरोन फिंच
6 – जोस बटलर
6 – रोहित शर्मा