Kerala Cricket League: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज व इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। संजू सैमसन को खरीदने के लिए इस लीग की फ्रेंचाइजियों के बीच जमकर बोली लगी और आखिर में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने बाजी मार ली।
संजू सैमसन के कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने खरीदा
केरल क्रिकेट लीग के इस सीजन के लिए संजू सैमसन को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने खरीदा। इस टीम के पर्स में कुल 50 लाख रुपये थे, लेकिन संजू को खरीदने के लिए इस फ्रेंचाइजी ने पूरी ताकत लगा दी और आखिर में सबको पीछे छोड़ते हुए 26.80 लाख रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
संजू बने इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू को खरीदने के लिए अपनी आधी से भी ज्यादा रकम खर्च कर दी। इस लीग में हर टीम में 16-20 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति है। इस प्राइस के साथ अब संजू सैमसन इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी एमएस अखिल थे जिन्हें त्रिवेंद्रम रॉयल्स ने 7.40 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं इस सीजन में फिर से अखिल को एरिज कोलाम स्टेलर्स ने 8.40 लाख रुपये में खरीदा।
18 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने किया था रिटेन
आईपीएल 2025 की बात करें तो उन्हें राजस्थान टीम ने 18 करोड़ में रिटेन किया था। संजू सैमसन ने इस सीजन में राजस्थान की कप्तानी की थी, लेकिन ये टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के साथ साल 2018 से जुड़े हुए हैं। इससे पहले वो साल 2013 से 2015 तक भी राजस्थान के साथ ही थे, लेकिन साल 2016 से 2017 तक वो दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे।
