ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के टीम इंडिया के स्कवाड में न चुने जाने के बाद संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि वह आगे बढ़ते रहेंगे।” वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में भी संजू को जगह नहीं मिली।
संजू सैमसन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम बैटिंग करते हुए फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ” यही हकीकत है। मैं आगे बढ़ता रहूंगा।” 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बावजूद संजू सैमसन ने भारत के लिए 50 से भी कम अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 12 पारियों में 55.71 की औसत और 104.00 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ किया खराब प्रदर्शन
संजू सैमसन को आखिरी बार इस साल जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में चुना गया था। उन्होंने आखिरी वनडे में अर्धशतक बनाया और दो मैचों में कुल 60 रन बनाए, लेकिन टी20 सीरीज के दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 32 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 13 था। आयरलैंड दौरे पर 2 टी20 मैच में 41 रन बनाए।
संजू सैमसन को एशिया कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया था
इसके बाद संजू सैमसन को एशिया कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया। केएल राहुल चोट के कारण पहले दो मैचों नहीं खेले थे। हालांकि, सुपर फोर स्टेज के दौरान वापसी पर केएल की शानदार फॉर्म और इशान किशन के लगातार रन बनाने के कारण उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। संजू पर टीम मैनेजमेंट ने तिलक वर्मा को तरजीह दी है।