Aakash Chopra predicted CSK Playing 12 for IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन के साथ इम्पैक्ट प्लेयर का भी चयन किया। पांच बार की इस चैंपियन टीम ने इस बार यानी आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में युवाओं पर भरोसा जताया और 9 खिलाड़ियों को खरीदा।

आईपीएल 2025 में आखिरी पायदान पर रहने वाली सीएसके इस बार मजबूती से वापसी करना चाहेगी। सीएसके ने इस बार कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर जैसे खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ में खरीदा जबकि इस फ्रेंचाइजी ने सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया। अब अगले सीजन के लिए सीएसके की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसके बारे में आकाश चोपड़ा ने बताया।

प्लेइंग इलेवन में दो विदेशी खिलाड़ियों को दी जगह

आकाश ने एक्स हैंडल पर शेयर किए अपने एक वीडियो में सीएसके की बेस्ट अंतिम ग्यारह का चयन करते हुए टीम में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों नूर अहमद और डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया। आकाश ने ओपनर के रूप में आयुष म्हात्रे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने संजू सैमसन को रखा जिन्हें इस टीम के राजस्थान से ट्रेड किया था।

394 विकेट और 2783 रन बनाने वाले ऑलराउंडर ने की संन्यास की घोषणा, भारत के लिए खेल पाया था सिर्फ एक वनडे

आकाश ने नंबर चार पर युवा कार्तिक शर्मा को जगह दी जबकि इसके बाद उन्होंने बैटिंग क्रम में तूफानी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे को रखा। 7वें नंबर पर उन्होंने ऑलराउंडर प्रशांत वीर को रखा जबकि टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को बैटिंग क्रम में 8वें स्थान पर जगह दी। बतौर स्पिनर उन्होंने टीम में नूर अहमद और राहुल चाहर को शामिल किया जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने टीम में खलील अहमद को जगह दी। अंशुल कंबोज यानी AK-47 को उन्होंने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में रखा।

Year Ender 2025: श्रेयस नंबर 3, रोहित से आगे कोहली; 2025 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय

आईपीएल 2026 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी हुई सीएसके की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, संजू सैमसन, कार्तिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, प्रशांत वीर, एमएस धोनी, नूर अहमद, राहुल चाहर, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर – अंशुल कंबोज