पिछले कुछ समय से संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो कमाल का रहा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर ही 4 मैचों में उन्होंने 2 बार शतकीय पारी खेली और इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।

उन्होंने इस सीरीज के चौथे मैच में नाबाद 109 रन बनाए और इसके दम पर वो अब टी20 फॉर्मेट में 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाकर रोहित, सूर्यकुमार और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ दिया।

कोहली से आगे निकले संजू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 109 रन की पारी खेलने के बाद संजू सैमसन 2024 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 27 पारियों में 967 रन बनाकर कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने इस साल 25 पारियों में टी20 क्रिकेट में कुल 921 रन बनाए थे। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा तीसरे, तिलक वर्मा चौथे, रोहित शर्मा पांचवें, सूर्यकुमार यादव छठे, यशस्वी जायसवाल सातवें जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 8वें स्थान पर मौजूद हैं।

2024 में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

967 रन – संजू सैमसन (27 पारी)
921 रन – विराट कोहली (25 पारी)
874 रन – अभिषेक शर्मा (31 पारी)
839 रन – तिलक वर्मा (22 पारी)
795 रन – रोहित शर्मा (25 पारी)
774 रन – सूर्यकुमार यादव (28 पारी)
728 रन – यशस्वी जयसवाल (23 पारी)
716 रन – ऋतुराज गायकवाड़ (17 पारी)

एक साल में सबसे ज्यादा शतक संजू के नाम

संजू सैमसन ने साल 2024 में अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3 शतक लगाए हैं और वो भारत की तरफ से क्रिकेट के इस प्रारूप में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। संजू ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एक साल में टी20आई में 2-2 शतक लगाने का कमाल किया है।

एक वर्ष में T20I में सर्वाधिक शतक

3 – संजू सैमसन (2024)
2 – रोहित शर्मा (2018)
2 – सूर्यकुमार यादव (2022)
2 – सूर्यकुमार यादव (2023)
2 – तिलक वर्मा (2024)