वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया का मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जहां, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। टी20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब शिखर धवन चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला। लेकिन, आखिर रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज कौन होगा इसको लेकर अटकलों का दौर तेज है।
माना जा रहा है कि केएल राहुल, हिटमैन के साथ ओपनिंग करेंगे। उन्होंने शिखर की गैरमौजूदगी में कई मौके पर शुरुआत की है। हालांकि अब माना जा रहा है कि संजू सैमसन राहुल की जगह यह जिम्मेजारी संभाल सकते हैं। संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए केवल 1 ही टी 20 मैच खेला है। लेकिन, घरेलू मुकाबलों में संजू सैमसन ने कई शानदार पारियां खेली हैं। अभी विजय हजारे के मुकाबले में संजू ने कमाल का दोहरा शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
संजू सैमसन के बचपन के कोच को भी लगता है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उस खिलाड़ी की सबसे बड़ी खासियत जो है वह है कि यह खिलाड़ी बहुत तेजी से चीजों को सीखता है। बता दें कि बांग्लादेश के साथ खेली गई सीरीज में भी संजू सैमसन टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था।