संजू सैमसन ने 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 47 गेंदों में 111 रन बनाकर अपना पहला टी20 शतक बनाया। उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 100 रन पूरे किए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज टी20 शतक रहा। संजू की इस पारी से पहले केरल के इस बल्लेबाज पर लगातार सवाल उठ रहे थे क्योंकि इससे पहले के मैच में वो रन बनाने में सफल नहीं हो पाए थे।

संजू को शशि थरूर ने किया सम्मानित

हैदराबाद में खेली अपनी शानदार शतकीय पारी के बाद जब संजू सैमसन जब तिरुवनंतपुरम पहुंचे तब उनका हीरो की तरह से स्वागत किया गया। यही नहीं तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 29 साल के संजू सैमसन का अपने घर पर स्वागत किया और उन्हें दक्षिण भारतीय पारंपरिक ‘पोन्नदा’, एक शॉल से सम्मानित किया। शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संजू सैमसन के बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक के बाद तिरुवनंतपुरम लौटने पर उनका हीरो की तरह स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

Also Read

शशि थरूर हमेशा से ही संजू सैमसन के फैन रहे हैं और वो इस बात को लेकर मुखर रहे हैं कि उन्हें भारतीय सेटअप में वो जगह नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। जुलाई में जब श्रीलंका दौरे के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था तब उन्होंने चयन समिति की कड़ी आलोचना की थी। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भारत के साथ टी20 विश्व कप 2024 में गए थे लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। बाद में उन्होंने जिम्बाब्वे का दौरा किया और फिर उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए बाहर कर दिया गया था।