भारतीय ओपनर बैटर संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में बहुत खराब फॉर्म में हैं जहां वो पिछले 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। संजू के इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यू वी रमन बताया कि संजू की बैटिंग में क्या कमी है जिसकी वजह से वो आउट हो रहे हैं साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उन्हें अपने अप्रोच में क्या बदलाव करने की जरूरत है।

संजू को पेस में बदलाव से होती है दिक्कत

पीटीआई से बात करते हुए रमन ने कहा कि संजू सैमसन को पेस में वेरिएशन के खिलाफ दिक्कत होती है। उन्होंने आगे कहा कि संजू को टेक्निकल और माइंडसेट दोनों तरह से थोड़ी दिक्कत है। अलग-अलग स्पीड वाले बॉलर्स के लिए उनके डाउनस्विंग में बैट की स्पीड एक जैसी रहती है। यह उन्हें 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड वाले बॉलर्स के खिलाफ तो सफलता दिलाएगा, लेकिन जब इससे ज्यादा स्पीड होगी और पेस में बदलाव होगा को उन्हें दिक्कत होगी।

रमन ने आगे कहा कि संजू कि ये दिक्कत तभी दूर हो सकती है जब वो बॉल की स्पीड के हिसाब से डाउनस्विंग के दौरान अपने बैट की स्पीड को एडजस्ट करें। एक बार जब वह ऐसा कर लेगें तो वह ठीक हो जाएगा और उनके बल्ले से रन भी आने लगेंगे। रमन ने ये बातें तब कहीं जब उनसे पूछा गया था कि क्या संजू के साथ टेक्निकल है या माइंडसेट की किसी तरह की समस्या है। रमन ने आगे ये भी कहा कि मिडिल ऑर्डर में खेलने के बाद उनकी लय बिगड़ने की संभावना नहीं है।

IND vs NZ: अभिषेक ने एक साथ तोड़ा हार्दिक-इशान का रिकॉर्ड, भारत के लिए लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

संजू की बैटिंग के बारे में रमन ने कहा कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो टॉप 3 के लिए सही हैं और उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि वहीं वह अपना बेस्ट परफॉर्म कर सकते हैं। आजकल के खिलाड़ी अडैप्टेशन और कहीं भी बैटिंग करने की बात करते हैं, लेकिन जब तक आपको बहुत नीचे ऑर्डर में न भेजा जाए तब तक कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने ये भी बताया कि व्हाइट-बॉल टीम में विकेटकीपर-बैट्समैन की भूमिका के लिए ज्यादा कॉम्पिटिशन ने शायद उन्हें मानसिक रूप से चुनौती दी होगी। रमन का मानना ​​है कि संजू के पास काफी टैलेंट था और वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले काबिल खिलाड़ी थे, लेकिन शायद ज्यादा दबाव के कारण वह फेल हो गए।