भारत की टी20 टीम में मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई फेरबदल किए जा रहे हैं। दूसरे टी20 में अचानक संजू सैमसन को नंबर 3 पर खिलाया गया। उसके बाद तीसरे व चौथे मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया। वहीं शुभमन गिल का फॉर्म लगातार एशिया कप 2025 से टी20 इंटरनेशनल में सवालों के घेरे में है। वहीं अचानक टी20 टीम में आते ही उन्हें उपकप्तान बनाना और संजू को बतौर ओपनर 3 शतक लगाने के बावजूद इस पोजीशन से हटाना किसी को हजम नहीं हुआ। अब इस पर मोहम्मद कैफ और आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट पर हमला बोला है।

मोहम्मद कैफ ने तो यहां तक कहा है कि, शुभमन गिल को टी20 में कप्तान बनाने के लिए ही संजू को नजरअंदाज किया जा रहा है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि गिल को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी देने के लिए संजू सैमसन के करियर की बली चढ़ाई जा रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्हें बैकअप विकेटकीपर नहीं चुना गया था और ध्रुव जुरेल को जगह मिली थी। जबकि संजू सैमसन ने वनडे में भी आखिरी बार खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में शतक लगाया था।

मोहम्मद कैफ का टीम मैनेजमेंट पर हमला

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में (13वें मिनट पर) कहा कि,”अगर संजू सैमसन खेलते तो किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहीं होता। लेकिन शुभमन गिल उपकप्तान हैं तो उन्हें सभी मैच खिलाए जाएंगे। इस कारण संजू को साइडलाइन किया जा रहा है। जितेश शर्मा नंबर पांच और छह पर संजू से बेहतर फिनिशर के तौर पर नजर आए हैं। लेकिन गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर ग्रूम करने और बढ़ावा देने के कारण संजू की जगह छीनी गई है। संजू का रिकॉर्ड शानदार है और स्ट्राइक रेट भी करीब 150 का है। लेकिन अब यह लोग (टीम मैनेजमेंट) प्लेयर्स को बल्लेबाजी पोजीशन के हिसाब से ही मौका दे रहे हैं।”

आकाश चोपड़ा ने भी किया वार

वहीं भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी संजू सैमसन से शुभमन गिल के टीम में आने के बाद ओपनिंग स्पॉट छीने जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा,”जो सबसे बड़ा सवाल है वो यह है कि हमने (टीम मैनेजमेंट ने) संजू सैमसन के लिए क्या तय किया है? संजू को नहीं खिलाना एक बहुत बड़ा सवाल है और हम उनके साथ क्यों ऐसा कर रहे हैं। आपने जब भी संजू को जगह दी है उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। मैं नहीं कहूंगा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। आपने उन्हें ओमान के खिलाफ ऊपर खिलाया तो उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था।”

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। जब अभिषेक शर्मा फ्लाप थे तो संजू का बल्ला आग उगल रहा था और दो सीरीज में उन्होंने तीन शतक ठोक दिए थे। फिर अचानक एशिया कप 2025 में शुभमन गिल की वापसी हुई और संजू से ओपनिंग का स्लॉट छिन गया। उसके बाद कभी नंबर 5, कभी नंबर 7, कभी अचानक नंबर 3, नंबर 4 पर या कभी बल्लेबाजी में उतारा ही नहीं गया। यह अब कौन तय करेगा कि यह उनके साथ गलत हो रहा है या नहीं?

संजू सैमसन के आंकड़ों पर नजर

संजू सैमसन के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 43 टी20 इंटरनेशनल पारियों (51 मैच) में 25 से ऊपर की औसत और करीब 148 के स्ट्राइक रेट से 995 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए। वहीं वनडे में संजू के नाम 16 मैचों की 14 पारियों में 56 से ऊपर की औसत और करीब 100 के स्ट्राइक रेट से 510 रन दर्ज हैं जिसमें तीन अर्धशतक एक शतक शामिल है। आंकड़े साफ बयां कर रहे हैं कि इस खिलाड़ी ने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन लगातार पिछले 10 सालों के करियर में उनके साथ कहीं ना कहीं भेदभाव ही हुआ है।