संजू सैमसन कुछ दिन पहले ही आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने हैं और उनकी ट्रेड काफी चर्चा का विषय बनी थी और अब वो एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल संजू सैमसन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए केरल टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में संजू सैमसन के बड़े भाई सैल सैमसन को भी इस टीम में जगह दी गई है।
संजू सैमसन बने कप्तान
केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कन्फर्म किया कि संजू सैमसन 26 नवंबर से लखनऊ में शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में स्टेट टीम की कप्तानी करेंगे। संजू सैमसन की लीडरशिप में केरल ने एक शानदार टी20 टीम का चयन इस टूर्नामेंट के लिए किया है जिसका पहला मैच ओडिशा के खिलाफ है। वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इस टूर्नामेंट में खेलकर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहेंगे।
सचिन बेबी का नहीं हुआ चयन
इस टूर्नामेंट के लिए केरल टीम का उप-कप्तान 19 साल के अहमद इमरान को बनाया गया है जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन और रोहन कुन्नुमल जैसे सीनियर खिलाड़ी ग्रुप का हिस्सा हैं। पूर्व कप्तान सचिन बेबी जिन्होंने अभी-अभी मध्य प्रदेश में रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया था उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है। सचिन बेबी को हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रिलीज कर दिया था।
सलमान निजार को मिला मौका
केरल की टीम में समलान निजार को भी शामिल किया गया है जिन्होंने इंजरी से वापसी की है तो वहीं बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर विग्नेश पुथुर को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें IPL 2026 मिनी-ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था भले ही फ्रैंचाइज़ी ने कहा था कि वे उनके रिहैब में मदद करते रहेंगे। पुथुर अप्रैल में घायल हो गए थे और तब से उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले हैं लेकिन मुंबई अभी भी उन्हें पूरी सहायता कर रही है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए केरल की टीम
संजू वी सैमसन (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम, अहमद इमरान (उप-कप्तान), विष्णु विनोद, निधीश एम डी, आसिफ केएम, अखिल स्कारिया, बीजू नारायणन एन, अंकित शर्मा, कृष्ण देवन आर जे, अब्दुल बजीथ, शराफुद्दीन, सिबिन पी गिरीश, कृष्ण प्रसाद, सैली वी सैमसन, विग्नेश पुथुर, सलमान निजार।
